महंगा होने लगा प्याज

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:12 PM IST

किसानों के आंसू निकालने वाला प्याज अब उपभोक्ताओं की जेब ढीली करने लगा है। मंडियों में प्याज के दाम अब बढ़ने लगे हैं। किसान व कारोबारियों ने कम दाम मिलने से घाटा होता देख अब भंडार गृहों से प्याज की निकासी कम कर दी है। जिससे इसकी कीमतों में इजाफा हुआ है। अब अच्छी गुणवत्ता वाले प्याज पहले की तुलना में ज्यादा आने से भी इसके दाम बढ़े हैं। पिछले महीने महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में 400 से 1,400 रुपये बिकने वाला प्याज अब 600 से 1,600 रुपये क्विंटल बिक रहा है। दिल्ली की आजादपुर मंडी में भाव 500 से 1,500 रुपये से बढ़ाकर 600 से 2,000 रुपये क्विंटल हो चुके हैं।
लासलगांव में प्याज 1,000 से 12,00 रुपये और आजादपुर में 10,00 से 1,500 रुपये क्विंटल बिक रहा है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के मुताबिक इस माह दिल्ली के खुदरा बाजार में प्याज के दाम 24 रुपये से  बढ़कर 26 रुपये, मुंबई में 18 रुपये से बढ़कर 23 रुपये और लखनऊ में भाव 18 रुपये से बढ़कर 21 रुपये किलो हो गए हैं।  महाराष्ट्र के नासिक जिले के किसान संतराम डोंगरे ने बताया कि पिछले महीने किसानों को प्याज की ज्यादातर कीमत 8 से 10 रुपये किलो मिल रही थी। इस भाव पर उत्पादन लागत भी नहीं निकल पा रही थी। इसलिए किसानों ने प्याज निकालना कम कर दिया जिसके बाद इस माह प्याज के भाव सुधरे हैं।

First Published : June 17, 2022 | 12:31 AM IST