facebookmetapixel
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत दौरे पर आएंगे, बढ़ेगी भारत-UK रणनीतिक साझेदारीRenault लागत कम करने के लिए छंटनी करने की तैयारी में, 3,000 कर्मचारियों की नौकरी पर खतराExplainer: कौन हैं सनाए ताकाइची, जो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने की राह पर हैहर साल मिलेंगे ₹15,000! इस राज्य सरकार का ऑटो रिक्शा, कैब और मैक्सी कैब ड्राइवरों का बड़ा तोहाफाIPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूलपोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल में बना देगी आपको लखपति… बस हर महीने करें 25 हजार का निवेशसरकार ने शुरू की ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ मुहिम, ₹1.84 लाख करोड़ उनके हकदारों तक पहुंचेगाWeWork India IPO: अप्लाई करें या इंतजार करें, देखें पूरी डिटेल्स और फायदे-नुकसानक्या शेयर बाजार में निवेश अब जोखिम भरा है? ‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्यों चेतायाCorporate Actions: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड का तगड़ा कॉम्बिनेशन

अब ऑनलाइन खरीदिए-बेचिए हीरा

Last Updated- December 10, 2022 | 12:02 AM IST

ऐसे वक्त में जब वैश्विक खदान की बड़ी कंपनिया, डी बीयर्स, रियो टिंटो और बीएचपी बिलिटन ने कच्चे हीरे की आपूर्ति में कमी कर दी है, भारत के जौहरी बेहतरीन तराशे हुए हीरे तैयार कर सकते हैं, जिसका कारोबार दुनिया के पहले हाल ही में लांच किए गए बेल्जियम के नकद ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग केंद्र से होगा।
डीलर्स ऑर्गेनाइजेशन फॉर डायमंड ऑटोमेटेड कोट्स (डोडाक) ने हाल ही में बेल्जियम के एंटवर्प में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एक्सचेंज डॉट डोडाक डॉट कॉम लॉन्च किया है जो विश्व का पहला ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक हीरा एक्सचेंज है।
एंटवर्प हीरे की वैश्विक राजधानी है। पॉलिश्ड हीरा वर्ग के लिए यह एक्सचेंज दोतरफा नीलामी की पेशकश करता है। इस प्लैटफॉर्म पर गोल पॉलिश्ड हीरे (0.30 कैरेट से 1.49 कैरेट) की व्यक्तिगत श्रेणी की दोतरफा नीलामी की जा सकती है। इस प्रकार यह हीरे के लिए पहला नकदी बाजार बनाता है साथ ही रियल टाइम हाजिर मूल्य उपलब्ध कराता है।
दोतरफा नीलामी प्रणाली से कीमतों में पारदर्शिता आती है और हीरे के मूल्य निर्धारण का रहस्य समाप्त होता है। इससे बाजार में हीरे का सही मूल्य निर्धारित होती है जैसा शेयर बाजारों, मुद्राओं और अन्य जिंसों के मामले में होता है।
हीरे के लिए नकद ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग की व्यव्स्था महत्वपूर्ण है क्योंकि विनिर्मित हीरों का 50 फीसदी आकार में गोला होता है और 70 प्रतिशत से अधिक हीरे 0.30 से 2 कैरेट के होते हैं। वर्तमान में, भारत लगभग 69,044.0 लाख डॉलर (अप्रैल से दिसंबर 2008) का बिना तराशा हुआ हीरा खरीदता है।
बिजनेस स्टैंडर्ड के सवाल का ईमेल से जवाब देते हुए डोडाक के मुख्य परिचालन अधिकारी बेंजामिन स्पाइवैक ने बताया कि एक्सचेंज केवल वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ डायमंड बोर्सेस (डब्ल्यूएफडीबी) के सदस्यों से प्रमाणित हीरे ही स्वीकार करता है।
डब्ल्यूएफडीबी हीरा खान से जुड़े लोगों, प्रसंस्क्रण करने वालों और कारोबारियों का एक महासंघ है जो एंटवर्प में स्थित है। वैश्विक हीरे कंपनियों के नामों का खुलासा किए बर्गर स्पाइवैक ने कहा, ‘कई जाने माने नाम हमसे जुड़े हुए हैं।’
निजी कंपनी डोडाक एक नकद बाजार है जिसकी सेंट्रल होल्डिंग सुविधा स्विटजरलैंड के जिनेवा में है। एक्सचेंज पर आसान कारोबार का आश्वासन देते हुए स्पाइवैक ने कहा, ‘डिलिवरी में कोई डीफॉल्ट नहीं होगा क्योंकि एक्सचेंज पर प्रकाशित सभी हीरों के लिए पहले यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह मौजूद भी है या नहीं। सभी भुगतानों का निपटान तुरंत किया जाएगा।’
एक्सचेंज की सदस्यता के लिए फिलहाल कोई शुल्क नहीं है और नकद बाजार होने के कारण मार्जिन कॉल के लिए काई जगह नहीं है। एबीएन एमरो और डोडाक के पास रखे गये सभी ग्राहकों के फंड की वजह से तुरंत निपटान संभव होगा जिससे उद्योग को उधार के मामले से निजात मिलेगी।

First Published - February 5, 2009 | 3:01 PM IST

संबंधित पोस्ट