facebookmetapixel
सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलावकैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ता वायु प्रदूषण आपके आंखों पर गंभीर असर डाल रहा है? एक्सपर्ट से समझेंMarket This Week: इस हफ्ते चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, पर निवेशकों को नुकसान; मार्केट कैप ₹2.86 लाख करोड़ घटाJioBlackRock Flexi Cap का पहला पोर्टफोलियो आउट, फंड ने बताया कहां लगा है ₹1,500 करोड़; देखें पूरी लिस्टIndiGo करेगी ₹7,270 करोड़ का निवेश, अपनी सब्सिडियरी कंपनी से करेगी विमानों का अधिग्रहणसावधान! साइबर ठग लोगों को RBI का अधिकारी बनकर भेज रहे हैं वॉइसमेल, सरकार ने किया सचेतREITs को मार्केट इंडेक्स में शामिल करने की तैयारी, निवेश को मिलेगी नई उड़ान; सेबी लाएगी आसान नियमविदेश में पढ़ाई करना चाहते हैं? जानें इसके लिए कैसे मिलता है लोन और क्या-क्या है जरूरी

IPO Calendar: मुख्य बोर्ड और SME दोनों में निवेशकों को मिलेगा मौका, जानें लिस्टिंग और आईपीओ का पूरा शेड्यूल

Upcoming IPO: मुख्य सूची में टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और रुबिकॉन रिसर्च के आईपीओ अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुलेंगे।

Last Updated- October 04, 2025 | 5:50 PM IST
Upcoming IPO
Representative Image

Upcoming IPO: अगला हफ्ता शेयर बाजार में प्राइमरी मार्केट के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ खुलने वाले हैं और साथ ही कई कंपनियां अपनी लिस्टिंग के लिए तैयार हैं।

मुख्य आईपीओ:

मुख्य सूची में टाटा कैपिटल, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया और रुबिकॉन रिसर्च के आईपीओ अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खुलेंगे। रुबिकॉन रिसर्च का आईपीओ 9 अक्टूबर, 2025 को खुलकर 13 अक्टूबर तक चलेगा। वहीं, टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के आईपीओ भी अगले हफ्ते लॉन्च होने वाले हैं और ये साल के सबसे प्रतीक्षित आईपीओ में शामिल हैं।

लिस्टिंग की तैयारी:

अगले हफ्ते छह कंपनियां शेयर बाजार में अपने कदम रखने वाली हैं।

  • 6 अक्टूबर: पेस डिजिटेक

  • 7 अक्टूबर: ग्लोटिस और फैबटेक टेक्नोलॉजीज

  • 8 अक्टूबर: ओएम फ्रेट फॉरवर्डर्स और एडवांस एग्रो लाइफ

  • 10 अक्टूबर: वीवर्क इंडिया (इसका सब्सक्रिप्शन 3 अक्टूबर को खुला था)

Tata Capital आईपीओ:

टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक खुलेगा। कंपनी 15,511.87 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रख रही है। इसमें 210 मिलियन शेयरों की नई इश्यू से 6,846 करोड़ रुपये और 265.8 मिलियन शेयरों के OFS से 8,665.87 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। शेयर की कीमत ₹310 से ₹326 के बीच तय की गई है। न्यूनतम निवेश ₹14,996 होगा। लिस्टिंग 11 अक्टूबर, 2025 को BSE और NSE दोनों पर होने की संभावना है।

LG Electronics India आईपीओ:

एलजी इंडिया का आईपीओ 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक खुलेगा। यह पूरी तरह OFS है, जिसमें 101.8 मिलियन शेयर शामिल हैं, कुल राशि 11,607 करोड़ रुपये। शेयर का भाव ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर है। न्यूनतम निवेश ₹14,820 है। लिस्टिंग की तारीख 14 अक्टूबर, 2025 तय की गई है।

Rubicon Research आईपीओ:

रुबिकॉन रिसर्च का आईपीओ 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक खुलेगा। कंपनी 1,377.5 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें 10.3 मिलियन शेयरों की नई इश्यू से 500 करोड़ रुपये और 18.1 मिलियन शेयरों के OFS से 877.5 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे। शेयर का भाव ₹461 से ₹485 है। न्यूनतम निवेश ₹14,559 होगा। लिस्टिंग 16 अक्टूबर, 2025 को होगी।

अगले हफ्ते SME IPOs की धूम: मित्तल सेक्शंस सहित 22 कंपनियां करेंगी लिस्टिंग

एसएमई (SME) सेगमेंट में अगले हफ्ते निवेशकों के लिए खास मौका है। मित्तल सेक्शंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है, जबकि 22 कंपनियां अपने शेयर बाजार में डेब्यू के लिए तैयार हैं।

लिस्टिंग शेड्यूल:

  • 6 अक्टूबर: भाविक एंटरप्राइजेज, मनास पॉलीमर्स & एनर्जीज, अकीनजी रबर, MPK स्टील्स, रुक्मिणी देवी गर्ग एग्रो इम्पेक्स और KVS कास्टिंग्स। (मनास पॉलीमर्स NSE SME पर लिस्ट होगी, बाकी BSE SME पर)

  • 7 अक्टूबर: धिल्लों फ्रेट कैरियर, ओएम मेटलॉजिक, सोधानी कैपिटल (BSE SME) और सुबा होटल्स, विजयपीडी सीयूटिकल (NSE SME)

  • 8 अक्टूबर: सबसे व्यस्त दिन, जब आठ कंपनियां लिस्ट होंगी। BSE SME पर वालप्लास्ट टेक्नोलॉजीज, जेलियो ई-मोबिलिटी, इनफिनिटी इन्फोवे, सनस्काई लॉजिस्टिक्स और चिरहरित; NSE SME पर BAG कन्वर्जेंस, शील बायोटेक और मुनीष फोर्ज

  • 9 अक्टूबर: DSM फ्रेश फूड्स (केवल BSE SME पर लिस्टिंग)

एसएमई सेगमेंट में यह हफ्ता निवेशकों के लिए अवसरों से भरा होगा, जहां छोटी और मझोली कंपनियां भी अपने शेयर बाजार में कदम रखेंगी।

First Published - October 4, 2025 | 5:50 PM IST

संबंधित पोस्ट