facebookmetapixel
AI का असर: नीति आयोग ने कहा – कई नौकरियां 2031 तक खत्म हो सकती हैं, स्किल में बदलाव की जरूरतNITI Aayog ने टैक्स कानूनों में सुधार की सिफारिश की, कहा: आपराधिक मामलों को 35 से घटाकर 6 किया जाएभारत सरकार का बड़ा फैसला: काबुल में अपने टेक्निकल मिशन को दिया दूतावास का दर्जासोने और चांदी में निवेश करने से पहले जान लें कि ETF पर कैसे लगता है टैक्सMarket This Week: विदेशी निवेशकों की वापसी, 3 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त; निवेशकों ने वेल्थ ₹3.5 लाख करोड़ बढ़ीस्टॉक या MF में नहीं लगाना पैसा! AIF है नया विकल्प, कैसे शुरू कर सकते हैं निवेशइ​क्विटी MF में लगातार दूसरे महीने गिरावट, सितंबर में ₹30,421 करोड़ आया निवेश; Gold ETF में करीब 4 गुना बढ़ा इनफ्लोमुकेश अंबानी की RIL के Q2 नतीजे जल्द! जानिए तारीख और समय2025 में रियल एस्टेट को बड़ा बूस्ट, विदेशी और घरेलू निवेशकों ने लगाए ₹75,000 करोड़Canara HSBC Life IPO: ₹2516 करोड़ का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹100-₹106; अप्लाई करने से पहले चेक करें डिटेल्स

‘एनएमडीसी कम करे लौह अयस्क की कीमतें’

Last Updated- December 08, 2022 | 7:49 AM IST

छत्तीसगढ़ के सेकंडरी इस्पात निर्माताओं ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी इकाइयां कच्चे माल की कमी के कारण बंद होती है तो वे नैशनल मिनेरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी) के खानों से लौह अयस्क का परिवहन नहीं होने देंगे।
उद्योगपतियों ने निर्णय लिया है कि अगर एनएमडीसी प्रबंधन उनकी मांगों को स्वीकार नहीं करता है तो वे कड़ा रुख अख्तियार करेंगे। उनकी मांगों में लौह अयस्क की कीमतों को और कम करना भी शामिल है।
देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक और निर्यातक एनएमडीसी के तीन पूर्णत:यंत्रचालित खानों में से दो इस राज्य में स्थित हैं। एनएमडीसी के बोर्ड ने गुरुवार को लौह अयस्क की कीमतों में 25 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया है। नई कीमतें एक दिसंबर से प्रभावी हो गई हैं।
लेकिन राज्य के संकंडरी इस्पात निर्माताओं, जिन्हें एनएमडीसी 30 लाख टन लौह अयस्क उपलब्ध कराता है, ने इस निर्णय को मानने से इनकार कर दिया है। स्थानीय उद्योगपतियों का दावा है कि वे राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड और एस्सार स्टील के बाद एनएमडीसी से लौह अयस्क खरीदने वाले तीसरे सबसे बड़े खरीदार हैं।
छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन निर्माता संघ के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने कहा, ‘एक महत्वपूर्ण बैठक में उद्योगपतियों ने एनएमडीसी पर दबाव और बढ़ाने का निर्णय किया है ताकि कीमतों में आगे और कटौती हो और वह 1,672 रुपये प्रति टन के स्तर पर आ जाए।’
इस्पात मिल मालिकों की एक मांग यह भी है उन पर बकाया 130 करोड़ रुपये से एनएमडीसी उन्हें मुक्त कर दे क्योंकि एनएमडीसी ने अक्टूबर महीने में लोह अयस्क की कीमतों में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी जो अप्रैल से प्रभावी की गई थी।
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद स्थानीय उद्योगपतियों ने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी से कच्चा माल (लौह अयस्क) खरीदना बंद कर दिया था। हालांकि, एसोसिएशन के सदस्यों ने एनएमडीसी पर कीमत करने संबंधी दबाव बढ़ाने के लिए बहिष्कार जारी रखने की मांग की है।
उद्योगपतियों ने अपना विरोध चरम पर प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है। उनका कहना है कि अगर स्थानीय उद्योग कच्चे माल की कमी के कारण बंद होते हैं तो वे राज्य से लौह अयस्क का परिवहन पूरी तरह ठप्प कर देंगे।

First Published - December 8, 2008 | 6:22 PM IST

संबंधित पोस्ट