Natural gas price hike: वाहन के लिए सीएनजी (CNG) और खाना पकाने के लिए पीएनजी (PNG) बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्राकृतिक गैस (natural gas) की कीमत जुलाई के लिए 5% बढ़ाई गई है। ईरान पर इजरायल के सैन्य हमले के कारण तेल की कीमतों में उछाल के बाद ऐसा किया गया।
पेट्रोलियम मंत्रालय के पेट्रोलियम नियोजन और विश्लेषण प्रकोष्ठ (PPAC) के नोटिफिकेशन के अनुसार, मासिक संशोधन के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों द्वारा संचालित पुराने क्षेत्रों से प्राकृतिक गैस की कीमत 6.41 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 6.75 अमेरिकी डॉलर प्रति इकाई (एमएमबीटीयू) कर दी गई है।
पुराने क्षेत्रों से गैस की अधिकतम कीमत 6.75 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू है, जिसे एपीएम गैस के रूप में जाना जाता है। इसका इस्तेमाल सीएनजी और पाइपलाइन से आने वाली रसोई गैस में किया जाता है। गैस की लागत बढ़ने से शहरी क्षेत्रों में गैस खुदरा विक्रेताओं का मार्जिन कम होगा और वे सीएनजी की कीमतों को बढ़ाने का विकल्प चुन सकते हैं।
एपीएम गैस की कीमत हर महीने की पहली तारीख को संशोधित की जाती है। यह कीमत पिछले महीने के कच्चे तेल के औसत आयात मूल्य के 10% पर निर्धारित की जाती है। हालांकि, वित्त वर्ष 2025-26 के लिए इसकी अधिकतम सीमा 6.75 अमेरिकी डॉलर है। PPAC ने बताया कि जुलाई, 2025 के लिए गणना के अनुसार गैस की कीमत 6.89 डॉलर प्रति यूनिट थी, लेकिन बढ़ोतरी को अधिकतम सीमा तक सीमित रखा गया।