facebookmetapixel
Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिर्टनभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम

Magicpin बेच रहा 70 रुपये में टमाटर, जानें और किस ऐप से कर सकते हैं फायदे में ऑर्डर

Magicpin प्रति सप्ताह प्रति यूजर 140 रुपये पर 2 किलोग्राम टमाटर की अधिकतम खरीद सीमा की पेशकश कर रहा है

Last Updated- July 28, 2023 | 11:03 AM IST
Tomato sales: NCCF sold 560 tonnes of tomatoes in 15 days at a discount rate

पिछले एक महीने से ज्यादा समय से टमाटर का बाजार रफ्तार पकड़े हुए है। कहीं 150 रुपये में टमाटर मिल रहा है तो कहीं 200 रुपये तक भी। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भी टमाटर पर छूट का दावा कर रहे हैं। Swiggy Instamart पर टमाटर का दाम आज 20 प्रतिशत छूट के बाद 200 रुपये प्रति किलो है वहीं Bigbasket पर 27 प्रतिशत के ऑफर के बाद 147 रुपये प्रति किलो में टमाटर मिल रहा है। ऐसे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Magicpin की तरफ से ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है।

हाइपरलोकल ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन (Magicpin) ने NCCF के साथ एक समझौते में कुछ चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि ये चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स सरकार द्वारा समर्थित ONDC पर रजिस्टर्ड हैं।

Magicpin के अलावा ONDC रजिस्टर्ड इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी मिल जाएगा टमाटर 

एक बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता इस व्यवस्था के तहत दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) और कुछ चुनिंदा शहरों में मैजिकपिन ऐप (magicpin app), पेटीएम (Paytm), फोनपे के पिनकोड (Pincode), मायस्टोर (Mystore) के जरिये टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं।

जमकर खरीदे जा रहे टमाटर 

Magicpin के CEO और को-फाउंडर अंशू शर्मा ने कहा, ”हमने जबरदस्त रिस्पांस देखा है, केवल 2 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में 90 से अधिक पिनकोड पर 1,000 ऑर्डर डिलिवर किए हैं। NCCF और ONDC की पहल का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उपभोक्ताओं के साथ खड़ा होना है।’

बड़े कन्ज्यूमर बेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए, मैजिकपिन प्रति सप्ताह प्रति यूजर 140 रुपये पर 2 किलोग्राम टमाटर की अधिकतम खरीद सीमा (purchase limit) की पेशकश कर रहा है और इन्हें उपभोक्ताओं के दरवाजे तक डिलिवर जाएगा।

बयान में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं NCCF और नाफेड (NAFED) पहले से ही दिल्ली-एनसीआर और कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के जरिए रिटेल उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रही हैं।’

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - July 28, 2023 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट