पिछले एक महीने से ज्यादा समय से टमाटर का बाजार रफ्तार पकड़े हुए है। कहीं 150 रुपये में टमाटर मिल रहा है तो कहीं 200 रुपये तक भी। कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भी टमाटर पर छूट का दावा कर रहे हैं। Swiggy Instamart पर टमाटर का दाम आज 20 प्रतिशत छूट के बाद 200 रुपये प्रति किलो है वहीं Bigbasket पर 27 प्रतिशत के ऑफर के बाद 147 रुपये प्रति किलो में टमाटर मिल रहा है। ऐसे में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Magicpin की तरफ से ग्राहकों के लिए खुशखबरी आई है।
हाइपरलोकल ई-कॉमर्स स्टार्टअप मैजिकपिन (Magicpin) ने NCCF के साथ एक समझौते में कुछ चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचना शुरू कर दिया है। कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि ये चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स सरकार द्वारा समर्थित ONDC पर रजिस्टर्ड हैं।
Magicpin के अलावा ONDC रजिस्टर्ड इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी मिल जाएगा टमाटर
एक बयान में कहा गया है कि उपभोक्ता इस व्यवस्था के तहत दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR ) और कुछ चुनिंदा शहरों में मैजिकपिन ऐप (magicpin app), पेटीएम (Paytm), फोनपे के पिनकोड (Pincode), मायस्टोर (Mystore) के जरिये टमाटर ऑर्डर कर सकते हैं।
जमकर खरीदे जा रहे टमाटर
Magicpin के CEO और को-फाउंडर अंशू शर्मा ने कहा, ”हमने जबरदस्त रिस्पांस देखा है, केवल 2 दिनों में दिल्ली-एनसीआर में 90 से अधिक पिनकोड पर 1,000 ऑर्डर डिलिवर किए हैं। NCCF और ONDC की पहल का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण समय के दौरान उपभोक्ताओं के साथ खड़ा होना है।’
बड़े कन्ज्यूमर बेस की जरूरतों को पूरा करने के लिए, मैजिकपिन प्रति सप्ताह प्रति यूजर 140 रुपये पर 2 किलोग्राम टमाटर की अधिकतम खरीद सीमा (purchase limit) की पेशकश कर रहा है और इन्हें उपभोक्ताओं के दरवाजे तक डिलिवर जाएगा।
बयान में कहा गया है, ‘केंद्र सरकार की ओर से सहकारी संस्थाएं NCCF और नाफेड (NAFED) पहले से ही दिल्ली-एनसीआर और कुछ चुनिंदा शहरों में मोबाइल वैन के जरिए रिटेल उपभोक्ताओं को 70 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेच रही हैं।’
(PTI के इनपुट के साथ)