LPG Price Revised: जुलाई की शुरुआत के साथ ही कमर्शियल LPG सिलेंडर यूज़ करने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। तेल कंपनियों ने आज यानी 1 जुलाई 2025 से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट घटा दिए हैं। हर महीने की पहली तारीख को कंपनियां सिलेंडर के दाम अपडेट करती हैं और इस बार दाम में ₹58.50 की कटौती की गई है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
दिल्ली: अब 19 किलो का सिलेंडर ₹1723.50 की जगह ₹1665 में मिलेगा
नोएडा: यहां नया रेट ₹1747.50 हो गया है
कोलकाता: अब कमर्शियल सिलेंडर ₹1826 की जगह ₹1769 में मिलेगा
मुंबई: यहां रेट ₹1674.50 से घटकर ₹1616 हो गया है
चेन्नई: अब यह सिलेंडर ₹1881 की जगह ₹1823.50 में मिलेगा
कमर्शियल सिलेंडर के सस्ते होने से होटल, रेस्टोरेंट और दूसरे व्यापारियों को राहत मिलेगी क्योंकि इन जगहों पर गैस की खपत ज्यादा होती है।
Oil marketing companies have revised the prices of commercial LPG gas cylinders. The rate of 19 kg commercial LPG gas cylinders has been reduced by Rs 58.50, effective from today. In Delhi, the retail sale price of a 19 kg commercial LPG cylinder is Rs 1665 from July 1. There is…
— ANI (@ANI) June 30, 2025
पिछले कुछ महीनों में भी सिलेंडर के दाम घटते रहे हैं –
जून 2025: ₹24 की कटौती
मई 2025: ₹14.50 सस्ता
अप्रैल 2025: ₹41 की कमी
फरवरी 2025: ₹7 की कटौती
मार्च 2025: सिर्फ इस महीने ₹6 बढ़ाए गए थे
जून में दिल्ली में सिलेंडर का रेट ₹1723.50 था, जबकि अप्रैल में ये ₹1762 और मई में ₹1747.50 था।
14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज कुछ शहरों में बदलाव देखने को मिला है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक, अलग-अलग शहरों में रेट्स इस प्रकार हैं:
दिल्ली: ₹853
गुरुग्राम: ₹861.50
अहमदाबाद: ₹860
जयपुर: ₹856.50
पटना: ₹942.50
गाजियाबाद: ₹850.50
भोपाल: ₹858.50