facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

Kharif Sowing 2025: खरीफ फसलों की बोआई ने पकड़ी रफ्तार, रकबा 10 फीसदी बढ़ा

कृषि व किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, 20 जून तक 13.22 लाख हेक्टेयर में धान की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह रकबा 8.37 लाख टन था।

Last Updated- June 23, 2025 | 8:06 PM IST
Kharif Sowing

Kharif Sowing 2025: खरीफ फसलों की बोआई अब जोर पकड़ रही है। पिछले साल की तुलना में इस साल खरीफ फसलों की बोआई खूब हो रही है। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान इस साल पिछले साल से अधिक बोई जा रही है। पिछले सप्ताह पिछड़ने वाली मक्का की बोआई भी अब पिछले साल से आगे निकल गई है। दलहन फसलों की कुल बोआई तो पिछले साल से अधिक है, लेकिन तिलहन का कुल रकबा अब पिछड़ गया है। इस साल 20 जून तक 137.84 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलें बोई जा चुकी हैं, जो पिछले साल के रकबा 124.88 लाख हेक्टेयर से 10 फीसदी अधिक है।

धान का रकबा 58 फीसदी बढ़ा

धान खरीफ सीजन की सबसे बड़ी फसल है। कृषि व किसान कल्याण विभाग के मुताबिक, 20 जून तक 13.22 लाख हेक्टेयर में धान की बोआई हो चुकी है। पिछली समान अवधि में यह रकबा 8.37 लाख टन था। इस तरह इस साल 20 जून तक धान के रकबा में 58 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। इसी अवधि में कपास का रकबा 7.34 फीसदी बढ़कर 31.25 लाख टन हो गया, जबकि जूट की बोआई थोड़ी घटकर 5.46 लाख हेक्टेयर रह गई।

Also read: Rice Exports: ईरान-इजरायल युद्ध में फंसा बासमती चावल, 1.5 लाख टन माल बंदरगाहों पर अटका: भाव 12% तक गिरे

दलहन फसलों की बोआई में इजाफा

सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 जून को समाप्त सप्ताह तक 9.44 लाख हेक्टेयर में दलहन फसलें बोई जा चुकी हैं, जो पिछली समान अवधि में 6.63 लाख हेक्टेयर में बोई गईं दलहन फसलों से 42 फीसदी ज्यादा हैं। दलहन फसलों में अरहर का रकबा पिछले साल 2.61 लाख हेक्टेयर से घटकर इस साल 2.48 लाख हेक्टर रह गया। इस दौरान उड़द का रकबा 0.62 लाख से बढ़कर 1.39 लाख हेक्टेयर, मूंग का 2.67 लाख से बढ़कर 4.43 लाख हेक्टेयर हो गया।

तिलहन फसलों की बोआई पिछड़ी

कृषि व किसान कल्याण विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20 जून तक तिलहन फसलों की बोआई 5.38 लाख हेक्टेयर दर्ज की गई, जो पिछली समान अवधि की 5.49 लाख हेक्टेयर से करीब 2 फीसदी कम है। इस दौरान सोयाबीन का रकबा 1.60 फीसदी घटकर 3.07 लाख हेक्टेयर रह गया। सूरजमुखी और तिल की बोआई बढ़ी है, जबकि अरंडी और मूंगफली का रकबा घटा है।

Also read: ITR Filing 2025: बिना रसीद के आप कितना HRA कर सकते हैं क्लेम? जानें इस साल नियमों में क्या हुए बदलाव

अन्न श्री अनाजों की बोआई में वृद्धि

अन्न श्री/मोटे अनाजों की भी इस खरीफ सीजन में खूब बोआई हो रही है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 20 जून तक 3.70 लाख हेक्टेयर में बाजरा बोया जा चुका है, जबकि पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा महज 2.71 लाख हेक्टेयर था। ज्वार का रकबा पिछले साल के 0.90 लाख से बढ़कर 1.51 लाख हेक्टेयर हो गया। मक्का की बोआई इस अवधि में करीब 20 फीसदी बढ़कर 12.32 लाख हैक्टेयर हो गई। रागी की बोआई ना के बराबर 0.03 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल 20 जून तक इसका रकबा 0.32 लाख हेक्टेयर था।

First Published - June 23, 2025 | 8:06 PM IST

संबंधित पोस्ट