कमोडिटी

Kharif Crop Production Estimate: बारिश से नुकसान के बावजूद खरीफ फसलों का उत्पादन बढ़ने का अनुमान

पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक खरीफ सीजन 2025-26 में कुल खाद्यान्न उत्पादन 38.70 लाख टन बढ़कर 17.33 करोड़ टन होने का अनुमान है

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- November 26, 2025 | 7:02 PM IST

Kharif Crop Production Estimate: केंद्र सरकार ने खरीफ 2025-26 के लिए मुख्य कृषि फसलों का प्रथम अग्रिम उत्पादन अनुमान जारी किया है। बारिश से नुकसान के बावजूद प्रमुख फसलों के उत्पादन में वृद्धि का अनुमान है। इस सीजन की प्रमुख फसलों में चावल और मक्का के उत्पादन में इजाफा होने का अनुमान है।

खरीफ 2025-26 में कितना होगा फसलों का उत्पादन?

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि इस बार खरीफ सीजन में अच्छा उत्पादन हुआ है। पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक खरीफ सीजन 2025-26 में कुल खाद्यान्न उत्पादन 38.70 लाख टन बढ़कर 17.33 करोड़ टन होने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री चौहान ने बताया कि देश में कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा ने फसलों को प्रभावित किया, लेकिन ज्यादातर क्षेत्रों को अच्छे मानसून से काफी लाभ हुआ है। इससे कुल मिलाकर फसलों की अच्छी वृद्धि हुई है।

Also Read: उद्योग को चीनी की MSP बढ़ने की उम्मीद, चीनी महासंघ ने केंद्र सरकार के सामने रखा प्रस्ताव

चावल व मक्का के उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी

प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2025-26 के दौरान खरीफ चावल उत्पादन 12.45 करोड़ टन अनुमानित है, जो गत वर्ष के खरीफ चावल उत्पादन से 17.32 लाख टन ज्यादा है। खरीफ मक्का का उत्पादन 283.03 लाख टन अनुमानित है, जो गत वर्ष के खरीफ मक्का उत्पादन से 34.95 लाख टन अधिक है।

मोटा अनाज, दलहन और तिलहन में भी सुधार

कृषि मंत्री चौहान ने बताया कि प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2025-26 के दौरान कुल खरीफ पोषक/मोटा अनाज 414.14 लाख टन और कुल खरीफ दलहन उत्पादन 74.13 लाख टन अनुमानित है, जिसमें अरहर 35.97 लाख टन, उड़द 12.05 लाख टन तथा मूंग 17.20 लाख टन का उत्पादन अनुमानित है। 2025-26 के दौरान देश में कुल खरीफ तिलहन का उत्पादन 275.63 लाख टन अनुमानित है। इसमें 110.93 लाख टन मूंगफली का उत्पादन शामिल है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6.81 लाख टन अधिक है और सोयाबीन उत्पादन 142.66 लाख टन अनुमानित है।

गन्ने का उत्पादन 4756.14 लाख टन अनुमानित है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 210.03 लाख टन वृद्धि दर्शाता है। कपास का उत्पादन 292.15 लाख गांठें (प्रति गांठ 170 किलोग्राम) तथा पटसन एवं मेस्ता 83.45 लाख गांठों (प्रति गांठ 180 किलोग्राम) का उत्पादन अनुमानित है।

First Published : November 26, 2025 | 6:56 PM IST