कमोडिटी

दिवाली से पहले लगा महंगाई का झटका, कमर्शियल LPG के दाम 100 रुपये से ज्यादा बढ़े

विमान ईंधन या ATF की कीमत में करीब 6% की कटौती

Published by
भाषा   
Last Updated- November 01, 2023 | 1:51 PM IST

विमान ईंधन या ATF की कीमत में करीब छह प्रतिशत की बुधवार को कटौती की गई, जबकि कमर्शियल रसोई गैस (LPG) की दरों में 101.5 रुपये प्रति 19 किलोग्राम की भारी बढ़ोतरी की गई।

ATF के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला टूटा

विमान ईंधन के दाम में जुलाई से चार बार बढ़ोतरी के बाद अब दाम में कटौती की गई। रसोई गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है।

Also read: नवंबर के पहले दिन से हुए बड़े बदलाव, जानें आपकी रसोई से लेकर दुकान तक क्या होगा असर

कमर्शियल LPG की कीमत 101.50 रुपये बढ़ाई गई

सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में विमानन टरबाइन ईंधन (ATF) की कीमत 6,854.25 रुपये या 5.79 प्रतिशत कम होकर 1,18,199.17 रुपये से 1,11,344.92 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई।

दूसरी ओर होटल तथा रेस्तरां जैसे विभिन्न प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल किए जाने वाले कमर्शियल LPG की कीमत 101.50 रुपये बढ़ाई गई है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत अब राष्ट्रीय राजधानी में 1,833 रुपये और मुंबई में 1,785.50 रुपये होगी।

First Published : November 1, 2023 | 1:51 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)