facebookmetapixel
Motilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लबVodafone Idea Share: 50% टूट सकता है शेयर, ब्रोकरेज ने चेताया; AGR मामले में नहीं मिली ज्यादा राहत

दुनिया तक पहुंचेगी भारतीय हल्दी, 2030 तक एक अरब डॉलर निर्यात का लक्ष्य

केंद्र सरकार ने हल्दी के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए National Cooperative Exports Limited (NCEL) और National Cooperative Organics Limited (NCOL) की भी स्थापना की है।

Last Updated- June 29, 2025 | 9:46 PM IST
Turmeric Board
Amit Shah inaugurates the headquarters of the National Turmeric Board in Nizamabad, Telangana/ PIB

 केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड (National Turmeric Board) के मुख्यालय का उद्घाटन किया। शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के लाखों हल्दी किसानों, खासकर तेलंगाना के किसानों की 40 साल पुरानी मांग पूरी की है। अब निजामाबाद की हल्दी, जो हल्दी की राजधानी के रूप में जानी जाती है, आने वाले 3-4 वर्षों में दुनिया के कई देशों में पहुंचेगी।

किसानों को मिलेंगे ये बड़े फायदे:

  • बिचौलियों से मुक्ति: अब किसानों को सीधे लाभ मिलेगा, उन्हें दलालों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
  • पूरी सप्लाई चेन बनेगी: हल्दी की पैकेजिंग, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और निर्यात की व्यवस्था बोर्ड द्वारा की जाएगी।
  • उच्च दाम की उम्मीद: इस साल किसानों को हल्दी का भाव ₹18,000 से ₹19,000 प्रति क्विंटल मिला।
    आने वाले 3 वर्षों में ₹6,000-7,000 अधिक दाम दिलाने का लक्ष्य है।

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री ने बताया कि हल्दी एंटी-वायरल, एंटी-कैंसर और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है। इसके औषधीय गुणों के कारण इसे दुनिया भर में ‘वंडर ड्रग’ कहा जाता है। अब सरकार इसके औषधीय शोध पर भी काम करेगी ताकि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भारतीय हल्दी को और मजबूती से पेश किया जा सके।

2030 तक एक अरब डॉलर की हल्दी निर्यात का लक्ष्य

  • केंद्र सरकार ने हल्दी के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए National Cooperative Exports Limited (NCEL) और National Cooperative Organics Limited (NCOL) की भी स्थापना की है।
  • सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक भारत से हल्दी का निर्यात एक अरब डॉलर तक पहुंचे।
  • इसके लिए वैश्विक गुणवत्ता मानकों, सुरक्षा, उचित पैकेजिंग, और किसानों को प्रशिक्षण देने की पूरी योजना बनाई गई है।
  • निजामाबाद, जगतियाल, निर्मल और कामारेड्डी – ये जिले देश के प्रमुख हल्दी उत्पादक इलाके हैं।
  • 2023-24 में देश में 3 लाख हेक्टेयर में हल्दी की खेती हुई और 10.74 लाख टन उत्पादन दर्ज हुआ।

मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना से भारत की हल्दी को वैश्विक पहचान मिलेगी, किसानों की आय बढ़ेगी, और देश का कृषि निर्यात नई ऊंचाइयों को छुएगा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया वादा पूरा हुआ, और अब हल्दी किसान आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा सकेंगे।

कृषि भूमि पर पेड़ों की कटाई के लिए नए मॉडल नियम जारी, किसानों को मिलेगा सीधा फायदा

तय हो गई अनंत अंबानी की सैलरी, जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं

First Published - June 29, 2025 | 8:16 PM IST

संबंधित पोस्ट