facebookmetapixel
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा बड़ा जाल फरीदाबाद में धराशायी, 360 किलो RDX के साथ 5 लोग गिरफ्तारHaldiram’s की नजर इस अमेरिकी सैंडविच ब्रांड पर, Subway और Tim Hortons को टक्कर देने की तैयारीसोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे

चाय की कीमत में इजाफा

Last Updated- December 05, 2022 | 4:39 PM IST


पिछले सप्ताह कोयंबतूर में चाय की हुई नीलामी के दौरान चाय की कीमत में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। चाय उद्योग के सूत्रों के मुताबिक यह बढ़ोतरी 1 से 3 रुपये प्रतिकिलो की बताई जा रही है।


 


नई मांग निकलने के कारण लंबी पत्तियों वाली चाय के दाम में 2 से 3 रुपये प्रतिकिलो की बढ़त देखी गई। जबकि सीटीसी की कीमत बिना कोई बढ़त लिए पहले के स्तर पर कायम रही। वही फैनिंग में एक रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।


 


डस्ट वाली चाय की श्रेणी में ऑर्थोडोक्स चाय सीमित मात्रा में उपलब्ध होने के कारण उसकी कीमत में कुछ ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। जहां सीटीसी डस्ट में मात्र एक रुपये प्रतिकिलो का उछाल देखा गया वही ऑर्थोडोक्स श्रेणी वाली चाय की कीमत 68 से लेकर 79 रुपये प्रतिकिलो तक रही। सबसे अच्छी सीटीसी 55 से 58 रुपये प्रतिकिलो के बीच रही फैनिंग के भाव 56 से 58 रुपये प्रतिकिलो के बीच रहे।


 


मध्यम स्तर की ब्रोकेन चाय 49 से 55 रुपये प्रतिकिलो तो मध्यम स्तर के फैनिंग चाय की कीमत 50 से 56 रुपये प्रतिकिलो के बीच रही। बेस्ट सीटीसी के दाम 60 से 67 रुपये प्रतिकिलो के बीच देखे गए।

First Published - March 18, 2008 | 1:31 AM IST

संबंधित पोस्ट