facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

सोने में भारी उछाल

Last Updated- December 15, 2022 | 4:22 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत तेजी से बढ़ रही है और यह 9 साल पहले दर्ज किए गए ऊंचे स्तरों पर पहुंच गई है। 2011 में सोने की कीमत 1,900.2 डॉलर के अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर थी, जबकि दिन के कारोबार में कीमत का सर्वाधिक स्तर 1,920 डॉलर प्रति औंस था। कॉमेक्स (अमेरिका) पर कल रात सोने का वायदा भाव 1,890 डॉलर के अपने सर्वाधिक ऊंचे स्तर पर बंद हुआ जिससे 22 अगस्त 2011 को दर्ज 1888.7 डॉलर का पिछला सर्वाधिक ऊंचा स्तर टूट गया। बाजार कारोबारी उम्मीद कर रहे हैं कि सर्वाधिक ऊंचा स्तर किसी भी समय दर्ज किया जा सकता है, क्योंकि यह अब ज्यादा दूर नहीं है।
मुंबई के पारंपरिक बाजार में भी स्टैंडर्ड श्रेणी का सोना 0.8 प्रतिशत की ऊंचाई पर 50,919 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई पर बंद हुआ। चांदी की कीमत 1.5 प्रतिशत गिरकर 59,885 रुपये प्रति किलोग्राम रही। चीन ने अमेरिका को शुक्रवार को चेंगदू में अपना दूतावास बंद करने का आदेश दिया है। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव से डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ है और निराश अमेरिकी बेरोजगारी के आंकड़ों से भी सोने की कीमतें में तेजी आई है।
कॉमट्रेंड्ज रिस्क मैनेजमेंट सर्विसेज के मुख्य कार्याधिकारी ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, ‘अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते टकराव, यूरोप और अमेरिका से बड़े राहत पैकेज से सोने और चांदी में तेजी आई है। खासकर अमेरिका में और राहत पैकेज की चर्चा चल रही है। ऐसे परिवेश में इस परिसंपत्ति की कीमत बढऩे और मुद्रास्फीति में भारी तेजी आने की संभावना है। चांदी भी सोने के लिए सस्ता विकल्प है। वहीं मांग के अभाव की वजह से धातु और ऊर्जा कीमतों को अभी भी ऊंचाई पर बने रहने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।’
उन्हें कुछ मुनाफावसूली के साथ मौजूदा रुझान कुछ महीनों तक बरकरार रहने की संभावना है। ज्वैलर हालांकि कीमतों को लेकर सतर्क हैं। एक ज्वैलर ने नाम नहीं बताने के अनुरोध के साथ कहा कि बाजार अति उत्साहित दिख रहा है और सर्वाधिक ऊंचा स्तर हासिल होने पर इसमें गिरावट आ सकती है। सीएफटीसी पर पिछले 4 सप्ताहों से सोने में बढ़ती शॉर्ट पोजीशन या लॉन्ग पोजीशन में कमी से भी अधिक उत्साह का संकेत मिलता है। सोने की शॉर्ट पोजीशन 17 जुलाई को 41,543 लॉट की 4 सप्ताह की ऊंचाई पर थीं। किसी भी समय मुनाफावसूली देखी जा सकती है।

First Published - July 24, 2020 | 11:31 PM IST

संबंधित पोस्ट