कमोडिटी

Groundnut Price: बाकी तिलहनों के उलट मूंगफली के भाव मजबूत, महीने भर में 200 रुपये बढ़े भाव

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- May 29, 2023 | 8:06 PM IST

ज्यादातर तिलहनों के दाम तेजी से गिर रहे हैं, लेकिन मूंगफली के भाव मजबूत बने हुए हैं। इसकी वजह मूंगफली की कम पैदावार के बीच निर्यात मांग बढ़ना है। मूंगफली की समर सीजन वाली फसल भी कमजोर हैं। ऐसे में आगे भी मूंगफली बहुत ज्यादा सस्ती होने की संभावना कम है।

पिछले साल से 20 फीसदी महंगी मूंगफली, महीने भर में 200 रुपये बढ़े भाव

पिछले साल इन दिनों पेराई गुणवत्ता वाली मूंगफली 6,500 रुपये बिक रही थी, जो इस साल बढ़कर 8,000 रुपये क्विंटल बिक रही है। साल भर में मूंगफली के दाम 20 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुके हैं। बीते एक माह के दौरान मूंगफली की कीमतों में 2.5 फीसदी इजाफा हुआ है। हालांकि समर सीजन वाली नई मूंगफली की आवक से सप्ताह भर में भाव 200 रुपये क्विंटल गिरे हैं।

रबी व समर सीजन में मूंगफली उत्पादन में गिरावट

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस रबी सीजन में 14.74 लाख टन मूंगफली का उत्पादन होने का अनुमान है, जो पिछले रबी सीजन के 17 लाख टन से कम है। जिंस विश्लेषक और एग्रीटेक कंपनी green agrevolution pvt ltd में रिसर्च हेड इंद्रजीत पॉल ने बताया कि पिछले साल समर सीजन में 8.60 लाख टन मूंगफली का उत्पादन हुआ था। इस साल बोआई कम होने से इसका उत्पादन घटकर 7.50 से 7.60 लाख टन रह सकता है। पॉल कहते हैं कि रबी सीजन में पहले से ही उत्पादन कम था। अब समर सीजन में भी पैदावार घटने से मूंगफली के भाव अन्य तिलहनों की कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद मजबूत बने हुए हैं।

बढ़ रहा है मूंगफली का निर्यात

अखिल भारतीय खाद्य तेल व्यापारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर ठक्कर ने बताया कि उत्पादन तो कम है ही, साथ ही गल्फ देशों और चीन को बड़े पैमाने पर भारत से मूंगफली निर्यात हो रही है। इसलिए इसके भाव अन्य तिलहनों की कीमतों में 30 फीसदी तक गिरावट के बावजूद मजबूत बने हुए हैं। सरसों, सोयाबीन व सूरजमुखी जैसे तेलों के दाम साल भर में 35 से 50 फीसदी गिर चुके हैं। जबकि मूंगफली तेल के दाम पिछले साल के बराबर 160 से 165 रुपये लीटर है।

एपीडा के आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2020-21 की मार्च-फरवरी अवधि में 4.76 लाख टन मूंगफली का निर्यात हुआ था, जबकि वर्ष 2022-23 की इसी अवधि में 5.80 लाख टन मूंगफली निर्यात हो चुकी है। इस तरह मूंगफली निर्यात में करीब 22 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है।

First Published : May 29, 2023 | 8:06 PM IST