अंतरराष्ट्रीय

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूती

दोनों नेताओं ने विश्वास जताया कि भारत-इजरायल की द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी ‘और मजबूत होगी।’ जयशंकर मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर इजराइल पहुंचे थे

Published by
भाषा   
Last Updated- December 17, 2025 | 11:16 PM IST

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात कर प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, संपर्क और सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने विश्वास जताया कि भारत-इजरायल की द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी ‘और मजबूत होगी।’ जयशंकर मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर इजराइल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से भी मुलाकात की और इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार तथा अर्थव्यवस्था एवं उद्योग मंत्री नीर बरकत के साथ वार्ता की। बाद में दिन में उन्होंने प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात की। 

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘आज शाम यरुशलम में इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मुलाकात कर अत्यंत प्रसन्नता हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रौद्योगिकी, अर्थव्यवस्था, कौशल एवं प्रतिभा, संपर्क और सुरक्षा में सहयोग को और गहरा करने पर चर्चा की।’

उन्होंने कहा, ‘क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर उनके विचारों को महत्त्व देते हैं। विश्वास है कि हमारी रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होगी।’ प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। जयशंकर की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब नेतन्याहू की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारियां जारी हैं।  

First Published : December 17, 2025 | 11:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)