कमोडिटी

खुशखबरी! मदर डेयरी ने घटाए ‘Dhara’ तेल के दाम, अब इतने रुपये लीटर मिलेगा खाद्य तेल

Published by
भाषा
Last Updated- May 04, 2023 | 4:45 PM IST

मदर डेयरी (Mother Dairy) ने ‘धारा’ ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलों का अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटा दिया है। वैश्विक स्तर पर खाद्य तेल कीमतों में आई गिरावट के बीच कंपनी ने यह कदम उठाया है।

मूल्य कटौती तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। नए MRP के साथ धारा तेल अगले सप्ताह बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) को खाना पकाने के काम आने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था।

मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘धारा खाद्य तेलों के दाम 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। यह कटौती विभिन्न किस्मों मसलन सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है।’

Also Read: Cumin Seed Price : जीरे ने जायका बिगाड़ा, भाव 46,250 रुपये प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

मूल्य कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये रह गया है। धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर पर आ गया है। धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर रह गया है। इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम 255 रुपये से घटाकर 240 रुपये प्रति लीटर किया गया है।

First Published : May 4, 2023 | 4:45 PM IST