facebookmetapixel
भारत-ब्राजील ने व्यापार, दुर्लभ मृदा खनिजों पर की बातमानवयुक्त विमानों की बनी रहेगी अहमियत : वायु सेना प्रमुखजीवन बीमा कंपनियां वितरकों का कमीशन घटाकर GST कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देंगीRBI ने ECB उधारी के लिए वित्तीय क्षमता आधारित सीमा और बाजार दरों पर उधार लेने का दिया प्रस्तावभारतीय कंपनियों में IPO की होड़, 185 से ज्यादा DRHP दाखिल होने से प्राइमरी मार्केट हुआ व्यस्तभारतीय को-वर्किंग कंपनियां GCC के बढ़ते मांग को पूरा करने के लिए आसान ऑप्शन कर रही हैं पेशभारतीय दवा कंपनियां अमेरिका में दवा की कीमतें घटाकर टैरिफ से राहत पाने की राह पर!हीरा नगरी सूरत पर अमेरिकी टैरिफ का असर: मजदूरों की आय घटी, कारोबार का भविष्य अंधकार मेंपुतिन ने भारत-रूस व्यापार असंतुलन खत्म करने पर दिया जोरखुदरा पर केंद्रित नए रीट्स का आगमन, मॉल निवेश में संस्थागत भागीदारी बढ़ने से होगा रियल एस्टेट का विस्तार

Gold at new High: सोने का नया रिकॉर्ड, घरेलू बाजार में भाव ₹99000 के पार; ग्लोबल मार्केट $3500 के ऊपर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,435.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला।

Last Updated- April 22, 2025 | 10:52 AM IST
Gold and Silver Rate
Representational Image

Gold Price Today: सोने के भाव इस साल लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मंगलवार (22 अप्रैल) फिर सोने के वायदा भाव 3,500.80 डॉलर के भाव पर नए रिकॉर्ड पर पहुंच गए। घरेलू बाजार में भी सोने के वायदा भाव ने 99,178 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव में भी दोनों बाजार में तेजी देखने को मिल रही है।

Gold: सोना 99 हजार पार कर नए रिकॉर्ड पर

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 1,474 रुपये की तेजी के साथ 98,753 रुपये के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 97,279 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 1,789 रुपये की तेजी के साथ 99,068 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 99,178 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 98,551 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने आज 99,178 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Silver: चांदी के भाव भी चढ़े

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 546 रुपये की तेजी के साथ 95,793 रुपये पर खुला। पिछला बंद भाव 95,247 रुपये था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 528 रुपये की तेजी के साथ 95,775 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 95,793 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 95,361 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। चांदी के वायदा भाव ने इस साल 1,01,999 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also Read: सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल, पर क्या यह निवेश के लिए सही समय है? एक्सपर्ट से समझें

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ऑल टाइम हाई पर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 3,435.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,425.30 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 70.10 डॉलर की तेजी के साथ 3,495.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के वायदा भाव आज 3,500.80 डॉलर के भाव पर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। Comex पर चांदी के वायदा भाव 32.64 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 32.52 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की तेजी के साथ 32.55 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

MCX, Comes पर भाव

MCX Open Last Close LTP
सोना 96,793 95,247 95,775
चांदी 95,600 95,037 95,580
Comex Open Last Close LTP
सोना 3,435.10 3,425.30 3,495.30
चांदी 32.64 32.52 32.55

(नोट: mcx में सोने के वायदा भाव रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी रुपये प्रति किलो में हैं। कॉमेक्स में दोनों के वायदा भाव डॉलर प्रति ओंस में हैं। last trading price (LTP) खबर लिखे जाने के समय के हैं।)

First Published - April 22, 2025 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट