Gold silver price today: इस सप्ताह सोने चांदी के वायदा भाव में लगातार तेजी देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। दोनों के वायदा भाव सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 78,250 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 98,050 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 366 रुपये की तेजी के साथ 78,307 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 213 रुपये की तेजी के साथ 78,252 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 78,319 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 78,204 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 78,460 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 497 रुपये की तेजी के साथ 97,948 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 600 रुपये की तेजी के साथ 98,048 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 98,122 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 97,945 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 98,598 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।
Also read: संवत 2081 में कीमती धातुओं का बाजार, सोने-चांदी की चमक कितनी रहेगी कायम ?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में तेजी देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,734.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,738.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,744.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.01 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.07 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 34.14 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।