facebookmetapixel
दुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागूTrump Tariffs: ग्रीनलैंड पर ट्रंप का अल्टीमेटम, डेनमार्क को टैरिफ की खुली धमकीWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक; घना कोहरा, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज का ताजा भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की वायदा कीमतों में सुधार देखने को मिला।

Last Updated- October 26, 2023 | 12:11 PM IST
Gold Silver Price Today

Gold silver price today: सोने के वायदा भाव आज हल्की गिरावट के साथ खुले। लेकिन बाद में इसकी कीमतों में तेजी आने लगी। चांदी के वायदा भाव हल्की तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव अब 72 हजार रुपये के करीब, जबकि सोने के वायदा भाव 61 हजार रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी की वायदा कीमतों में सुधार देखने को मिला।

सोने के वायदा भाव चढ़े

सोने के वायदा भाव में आज शुरुआती नरमी के बाद तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 2 रुपये की गिरावट के साथ 60,824 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 133 रुपये की तेजी के साथ 60,959 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Also read: Gold Outlook: सोने में 3 हजार रुपये की शानदार तेजी, 60 हजार के पार जा सकते हैं भाव

इस समय इसने 60,979 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,822 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी भी चमकी

MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 12 रुपये की तेजी के साथ 71,799 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 148 रुपये की तेजी के साथ 71,935 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 71,982 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 71,715 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

Also read: परदेस में पीतल के सामान की घटी मांग, कालीन व इत्र का बढ़ा सम्मान

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुधरे सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के वायदा भाव खुले जरूर गिरावट के साथ। लेकिन बाद में सुधार देखने को मिला। चांदी के वायदा भाव सपाट खुले। Comex पर सोना 1991.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1994.90 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 3.20 डॉलर की तेजी के साथ 1998.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 23 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस भी 23 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.09 डॉलर की तेजी के साथ 23.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - October 26, 2023 | 10:19 AM IST

संबंधित पोस्ट