facebookmetapixel
जोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी85% रिटर्न देगा ये Gold Stock! ब्रोकरेज ने कहा – शादी के सीजन से ग्रोथ को मिलेगा बूस्ट, लगाएं दांवकीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेट

Gold-Silver price today: सोने के भाव ऑल टाइम हाई पर, चांदी फिर 92 हजार पार पहुंची

Gold-Silver price today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 287 रुपये की तेजी के साथ 77,294 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- October 18, 2024 | 1:48 PM IST

Gold-Silver price today: सोने चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। आज दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। इसके साथ ही सोने के वायदा भाव ने आज 77,565 रुपये के भाव पर अब तक का सर्वोच्च स्तर छू लिया। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 77,550 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 92,650 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।

सोना हुआ महंगा

सोने के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 287 रुपये की तेजी के साथ 77,294 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 423 रुपये की तेजी के साथ 77,530 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 77,565 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 77,294 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल आज ही 77,565 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव चमके

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी तेज रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 251 रुपये की तेजी के साथ 91,995 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 915 रुपये की तेजी के साथ 92,659 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 92,780 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 91,995 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 96,493 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

Also read: जल्द नीचे आएंगे टमाटर के दाम, दिल्ली-NCR के लोगों को मिलेगी राहत; उपभोक्ता मामलों की सचिव ने बताई तेजी की वजह

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,707.80 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,707.50 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 15.90 डॉलर की तेजी के साथ 2,723.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 31.87 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 31.77 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.39 डॉलर की तेजी के साथ 33.16 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - October 18, 2024 | 9:38 AM IST

संबंधित पोस्ट