facebookmetapixel
ChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागूफ्लिपकार्ट में हिस्सेदारी बेचने के बाद टाइगर ग्लोबल के लिए मुश्किल, सरकार करेगी टैक्स वसूली

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में नरमी, 59 हजार रुपये से नीचे सोना, 70 हजार रुपये के करीब चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की कीमतों में नरमी देखी जा रही है

Last Updated- August 16, 2023 | 11:43 AM IST
पीसी ज्वेलर ने पहली तिमाही में कमाया 156.06 करोड़ रुपये का मुनाफा PC Jeweler Q1 Results: PC Jeweler earned profit of Rs 156.06 crore in the first quarter

Gold Silver Price Today: सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले, लेकिन चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव में भी नरमी देखी जाने लगी। चांदी के वायदा भाव 70 हजार रुपये और सोने के भाव 59 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की कीमतों में नरमी देखी जा रही है।

चांदी के वायदा भाव तेजी के बाद सुस्त

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 23 रुपये की तेजी के साथ 69,977 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 25 रुपये की गिरावट के साथ 69,929 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,977 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 69,900 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना हुआ सस्ता

MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 143 रुपये की गिरावट के साथ 58,831 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 126 रुपये की गिरावट के साथ 58,848 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,859 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,802 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी नरमी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव गिरावट के साथ खुले। Comex पर सोना 1933.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछले क्लोजिंग प्राइस 1935.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1934.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.59 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.65 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह मामूली गिरावट के साथ 22.64 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

First Published - August 16, 2023 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट