facebookmetapixel
आपका Aadhaar Card कब और कहां हुआ इस्तेमाल? UIDAI की इस ट्रिक से मिनटों में चेक करें पूरी हिस्ट्रीबाजार खुलते ही 10% चढ़ गया ड्रोन कंपनी का शेयर, ₹107 करोड़ के आर्डर से निवेशकों में खरीदने की होड़Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगा

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में नरमी, 59 हजार रुपये से नीचे सोना, 70 हजार रुपये के करीब चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की कीमतों में नरमी देखी जा रही है

Last Updated- August 16, 2023 | 11:43 AM IST
पीसी ज्वेलर ने पहली तिमाही में कमाया 156.06 करोड़ रुपये का मुनाफा PC Jeweler Q1 Results: PC Jeweler earned profit of Rs 156.06 crore in the first quarter

Gold Silver Price Today: सोने के वायदा भाव आज गिरावट के साथ खुले, लेकिन चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव में भी नरमी देखी जाने लगी। चांदी के वायदा भाव 70 हजार रुपये और सोने के भाव 59 हजार रुपये से नीचे कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की कीमतों में नरमी देखी जा रही है।

चांदी के वायदा भाव तेजी के बाद सुस्त

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी का बेंचमार्क सितंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 23 रुपये की तेजी के साथ 69,977 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 25 रुपये की गिरावट के साथ 69,929 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,977 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 69,900 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। मई महीने में चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपये किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।

सोना हुआ सस्ता

MCX पर सोने का बेंचमार्क अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 143 रुपये की गिरावट के साथ 58,831 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 126 रुपये की गिरावट के साथ 58,848 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 58,859 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 58,802 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी नरमी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव गिरावट के साथ खुले। Comex पर सोना 1933.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछले क्लोजिंग प्राइस 1935.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1934.90 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 22.59 डॉलर के भाव पर खुले, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 22.65 डॉलर था। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह मामूली गिरावट के साथ 22.64 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रही थी।

First Published - August 16, 2023 | 10:22 AM IST

संबंधित पोस्ट