facebookmetapixel
पूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगीएनसीआर-मुंबई सहित बड़े शहरों में पुराने मॉलों का होगा बड़े पैमाने पर कायाकल्प, बदलेंगे इंटीग्रेटेड डिस्ट्रिक्ट मेंटाटा मोटर्स बोली: EV व CNG के दम पर कैफे मानदंडों से नहीं है कोई खतरा, हाइब्रिड की जरूरत नहींनेट न्यूट्रैलिटी नियमों की नए सिरे से समीक्षा करेगा TRAI, 5G स्लाइसिंग पर बढ़ी बहस

Gold-Silver Price Today: इजराइल-हमास युद्ध से महंगा हुआ सोना-चांदी, जानें आज के भाव

चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपये के करीब और सोने के वायदा भाव 57,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- October 09, 2023 | 11:57 AM IST
Gold Silver Price

इजराइल व हमास युद्ध से सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोने—चांदी के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। चांदी के वायदा भाव 69,000 रुपये के करीब और सोने के वायदा भाव 57,400 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव में तेजी
सोने के वायदा भाव आज तेजी के साथ खुले। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX ) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 129 रुपये की तेजी के साथ 57,000 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 586 रुपये की तेजी के साथ 57,457 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 57,480 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 57,000 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

यह भी पढ़ें : Stock Market Today: 400 अंक टूटा Sensex, निफ्टी 19550 के नीचे खुला

चांदी भी चमकी
चांदी के वायदा भाव में भी आज तेजी देखने को मिली। MCX चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 570 रुपये की तेजी के साथ 68,740 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 844 रुपये की तेजी के साथ 69,014 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 69,101 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 68,570 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें : Edible Oil Price: सरसों तेल तिलहन में सुधार, अन्य तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना—चांदी की कीमतों में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी के वायदा भाव में तेजी देखी जा रही है। Comex पर सोना 1861.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1845.20 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 19.40 डॉलर की तेजी के साथ 1864.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 21.94 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 21.72 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 22 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - October 9, 2023 | 9:49 AM IST

संबंधित पोस्ट