facebookmetapixel
X पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जानाअगले हफ्ते कुल 9 कंपनियां बांटेगी अपना मुनाफा; पावर, ब्रोकिंग से लेकर मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक तक लिस्ट मेंDelhi Weather Today: दिल्ली में ‘बहुत खराब’ AQI, घने कोहरे के बीच GRAP-3 फिर लागू

Gold-Silver Price Today: दिवाली से पहले सस्ते हुए सोना-चांदी, चेक करें आज के रेट

Gold Silver Price: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 279 रुपये की गिरावट के साथ 78,048 रुपये के भाव पर खुला।

Last Updated- October 25, 2024 | 12:48 PM IST
Gold and Silver Price Today
Representative Image

Gold Silver Price Today, October 25: सोने चांदी के वायदा भाव में नरमी देखने को मिल रही है। आज दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 78,000 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 96,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों में सुस्ती देखने को मिल रही है।

सोना हुआ सस्ता

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 279 रुपये की गिरावट के साथ 78,048 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 270 रुपये की गिरावट के साथ 78,057 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 78,080 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 78,048 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने इस साल 78,919 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव फिसले

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 331 रुपये की गिरावट के साथ 96,701 रुपये पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 458 रुपये की गिरावट के साथ 96,574 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 96,769 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 96,502 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। इस साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी के भाव सुस्त

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने के वायदा भाव की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई। चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़ गये। Comex पर सोना 2,748.60 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,748.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 8.50 डॉलर की गिरावट के साथ 2,740.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। Comex पर चांदी के वायदा भाव 33.85 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 33.79 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 33.76 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था

First Published - October 25, 2024 | 9:57 AM IST

संबंधित पोस्ट