कमोडिटी

Gold-Silver Price Today: बजट पेश होने से पहले सोना चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरे; फटाफट चेक करें आज के दाम

Gold Silver Price: आमतौर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज शनिवार रविवार को बंद रहता है। लेकिन इस बार शनिवार को आम बजट पेश होने के कारण आज यह खुला है।

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर   
Last Updated- February 01, 2025 | 9:46 AM IST

Gold-Silver Price Today: आम बजट पेश होने से पहले आज सोने चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत सुस्त रही। दोनों के वायदा भाव गिरावट के साथ खुले। हालांकि बाद में सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जाने लगी। सोने के वायदा भाव बीते कुछ दिनों से नया रिकॉर्ड बना रहे थे। शुक्रवार को भी इसके वायदा भाव ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। खबर लिखे जाने के समय आज सोने के वायदा भाव 82,250 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 93,450 रुपये के करीब कारोबार कर रहे थे। आमतौर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज शनिवार रविवार को बंद रहता है। लेकिन इस बार शनिवार को आम बजट पेश होने के कारण आज यह खुला है।

यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live Updates: FM निर्मला सीतारमण पहुंचीं राष्ट्रपति भवन, थोड़ी देर में संसद भवन में कैबिनेट की मीटिंग

सुस्ती के बाद सुधरे सोने के वायदा भाव

सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट आज 326 रुपये की गिरावट के साथ 81,907 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 12 रुपये की तेजी के साथ 82,245 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 82,268 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 81,902 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। सोने के वायदा भाव ने पिछले महीने 82,600 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया।

यह भी पढ़ें: Gold at new all time high: गोल्ड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, स्पॉट और फ्यूचर्स में भाव 82 हजार के पार; ग्लोबल मार्केट में 2,850 डॉलर के ऊपर

चांदी के वायदा भाव सुस्त शुरुआत के बाद चढ़े

चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी सुस्त रही। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 377 रुपये की गिरावट के साथ 92,951 रुपये पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 119 रुपये की तेजी के साथ 93,447 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 93,547 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 92,951 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल चांदी के वायदा भाव ने 1,00081 रुपये किलो के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

 

First Published : February 1, 2025 | 9:46 AM IST