कमोडिटी

Gold round-up: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद गोल्ड में सुस्ती, आया 85 हजार के नीचे; क्या कीमतों में आ सकती है और गिरावट?

घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को 636 रुपये की गिरावट के साथ 84,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- February 13, 2025 | 12:55 PM IST

Gold prices on 12th Feb 2025: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद के बाद सोने की कीमतों मे सुस्ती देखी जा रही है। घरेलू बाजार में सोना बुधवार को 85 हजार के लेवल से नीचे आ गया। ठीक एक दिन पहले सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फ्यूचर्स मार्केट यानी MCX पर मंगलवार (11 फरवरी) को कारोबार के दौरान 86,360 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई तक ऊपर गया था। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी आज सोना  85 हजार के नीचे बंद हुआ जबकि मंगलवार  को इसने 85,903 का नया हाई बनाया था। 

उधर ब्याज दरों में कटौती को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के चेयरमैन जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) की तरफ से आए सतर्क बयान के बाद ग्लोबल मार्केट में आज सोना कमजोर होकर 2,900 डॉलर प्रति औंस से नीचे आ गया। ग्लोबल मार्केट में मंगलवार को स्पॉट गोल्ड और बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स क्रमश: 2,942.70 और 2,968.50 डॉलर प्रति औंस के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।

पॉवेल ने मंगलवार को अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष दिए अपने बयान में इस बात के संकेत दिए कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती को लेकर कोई जल्दीबाजी में नहीं है। फेड चेयरमैन के बयान के बाद अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की संभावना क्षीण हो गई है। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है। बावजूद ग्लोबल लेवल पर ट्रेड वॉर की बढ़ती आशंका के मद्देनजर गोल्ड को लेकर जानकार बुलिश हैं। ग्लोबल मार्केट में गोल्ड इस साल अब तक तकरीबन 10  फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है।

Also Read: Gold ETF in India: गोल्ड ईटीएफ में निवेश करीब 6 गुना बढ़ा, नेट इनफ्लो जनवरी में 3,751.42 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर

इस बीच अमेरिका की तरफ से एल्युमिनियम और स्टील के आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ग्लोबल इकॉनमी में जबरदस्त अनिश्चितता की स्थिति पैदा हुई है जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर इस बेशकीमती धातु की मांग में तेजी देखी जा रही है।

चीन से आयात पर ट्रम्प प्रशासन पहले ही 10 फीसदी टैरिफ थोप चुका है। ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर भी बीते दिनों 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि बाद में उन्होंने दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के अपने फैसले को 30 दिनों के लिए टाल दिया।  जानकारों के अनुसार ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति से आने वाले दिनों में दुनिया में ट्रेड वॉर गहरा सकता है जिससे ग्लोबल इकॉनमी को महंगाई और मंदी का इकट्ठे सामना करना पड़ सकता है।

सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड भी गोल्ड की कीमतों के लिए सपोर्टिव हैं। चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने पिछले हफ्ते बताया कि उसकी तरफ से जनवरी  में 4.5 टन सोने की खरीद की गई। छह महीने के ब्रेक के बाद पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना ने लगातार तीसरे महीने गोल्ड खरीदा है। अप्रैल 2024 के बाद पहली बार चीन के केंद्रीय बैंक ने नवंबर 2024 में सोना खरीदा था। जनवरी के अंत तक चीन का गोल्ड रिजर्व बढ़कर 2,285 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का 5 फीसदी से ज्यादा है। 

गोल्ड में तेजी का दौर  पिछले 16 महीने से बरकरार

गोल्ड में तेजी का यह दौर पिछले 16 महीने से बरकरार है। 23 अक्टूबर 2023 के लो 1,809.50 से यह 63 फीसदी मजबूत हुआ है। अमेरिका में दूसरे दफे ट्रंप की जीत के बाद इस तेजी को और बल मिला है। 15 नवंबर 2024 के लो 2,536.71 से यह 16 फीसदी चढ़ा है। पिछले महीने  गोल्ड 7 फीसदी मजबूत हुआ। इस साल अब तक इस बेशकीमती धातु ने 8 दफे रिकॉर्ड हाई बनाया है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट फिलहाल (6:30 PM IST) 568 रुपये यानी 0.66 फीसदी की कमजोरी के साथ 84,955 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 597 रुपये गिरकर 84,926 रुपये के भाव पर खुला और कारोबार के दौरान 85,240 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 84,750 रुपये के लो के बीच कारोबार किया।

गोल्ड फ्यूचर (Rupees/10 gm)  

तारीख कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
12 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 85,523 84,926 85,240 84,750 84,955 -568 (-0.66%)

Source: MCX (6:30 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर पिछले दिन (मंगलवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 636 रुपये गिरकर 84,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। मंगलवार 11 फरवरी को कारोबार की समाप्ति पर यह 85,481 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था। पिछले हफ्ते घरेलू स्पॉट मार्केट में सोना 2,600 रुपये से ज्यादा मजबूत हुआ। 

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 11 फरवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

12 फरवरी 2025 (क्लोजिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 85,481 84,845 -636
गोल्ड 24 कैरेट (995) 85,139 84,505 -634
गोल्ड 22  कैरेट (916) 78,301 77,718 -583
सिल्वर/kg 94,170 94,189 +19

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बुधवार सोने की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की नरमी आई है। कारोबार के दौरान आज स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,900.81 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,864.23 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.64 फीसदी की नरमी  के साथ 2,879.14 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस अप्रैल गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX APR′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,968.50 डॉलर और 2,927.70 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 1.29 फीसदी की गिरावट के साथ 2,894.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। मंगलवार को स्पॉट गोल्ड और बेंचमार्क यूएस गोल्ड फ्यूचर्स क्रमश: 2,942.70 और 2,968.50 डॉलर प्रति औंस के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे हाई इंट्राडे लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
12 फरवरी 2025 गोल्ड अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट

(COMEX)

2,932.60 2,927 2,927.90 2,886.50 2,894.80 -37.80 (-1.29%)
12 फरवरी 2025 स्पॉट गोल्ड 2,897.61 2,897.61 2,900.81 2,864.23 2,879.14 -18.47(-0.64%)

Source: Bloomberg (6:30 PM IST)

 

 

First Published : February 12, 2025 | 7:55 PM IST