कमोडिटी

Gold Price Today: MCX पर फिर नई ऊंचाई पर पहुंचे सोने के भाव

Published by  
बीएस संवाददाता
- 30/01/2023 11:48 AM IST

सोने की वायदा कीमतों में दो कारोबारी दिन की गिरावट के बाद अब फिर से तेजी लौट आई और इसके वायदा भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को सोने की बेंचमार्क कीमत फिर से 57,000 रुपये पार कर गई।

सोमवार को MCX पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 56,900 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले कारोबारी दिन के बंद भाव 56,857 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक रहा।

खबर लिखे जाने के समय तक फरवरी कॉन्ट्रैक्ट सोने की कीमत 57,149 रुपये प्रति 10 ग्राम दिन के उच्च भाव तक पहुंच गई। सोने का यह वायदा भाव अब तक का सर्वोच्च भाव है।

खबर लिखे जाने के समय सोने का यह वायदा भाव 168 रुपये तेजी के साथ 57,025 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था। सोने के साथ ही चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई।

MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज अपने पिछले क्लोजिंग प्राइस 68,329 रुपये के मुकाबले बढ़कर 68438 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर खुला और यह खबर लिखे जाने के समय 68,763 रुपये प्रति किलोग्राम के दिन के उच्च भाव तक चला गया।