facebookmetapixel
300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ाएक शेयर टूट जाएगा 5 टुकड़ों में! इंजीनियरिंग सेक्टर की कंपनी करने जा रही स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सElon Musk का बड़ा दावा! OpenAI और Microsoft को चुकाना होगा $134 अरब का हर्जाना

Gold Prices: सोने की कीमतें स्थिर, निवेशकों की निगाहें फेड की मीटिंग और पेरोल डेटा पर

आज सुबह कीमत 2,338.08 डॉलर प्रति औंस रही, जो 21 दिनों के औसत से थोड़ी ऊपर है।

Last Updated- April 29, 2024 | 4:28 PM IST
Gold

सोने की कीमतों में आज सोमवार को कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला। निवेशक इस समय दो महत्वपूर्ण इवेंट का इंतजार कर रहे हैं – अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पॉलिसी मीटिंग और इस हफ्ते जारी होने वाला अमेरिका का नॉन-फार्म पेरोल डेटा।

इन दोनों से भविष्य की ब्याज दरों और अर्थव्यवस्था की दिशा के बारे में संकेत मिलने की उम्मीद है। GMT के हिसाब से सोने की आज सुबह कीमत 2,338.08 डॉलर प्रति औंस रही, जो 21 दिनों के औसत से थोड़ी ऊपर है।

इस साल अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर पड़ने से पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में 2.2% की गिरावट आई। निवेशकों को अब लगता है कि इस साल सिर्फ एक ही बार, शायद नवंबर में, ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। सैक्सो बैंक के ओले हैनसेन का कहना है कि पिछले हफ्ते की गिरावट के बावजूद सोने को खरीदने वाले निवेशकों ने बाजार संभाला और सोने में बड़ी गिरावट को रोका।

दरअसल, पिछले हफ्ते की गिरावट से पहले पांच हफ्तों तक लगातार तेजी के बाद सोना 12 अप्रैल को 2,431.29 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। इस तेजी में केंद्रीय बैंकों की बड़ी खरीद और कमजोर युआन के चलते चीनी निवेशकों की बढ़ती मांग शामिल थी।

सिटी बैंक का कहना है कि भले ही चीन में अगले कुछ महीनों में सोने की मांग में थोड़ी कमी आ सकती है, लेकिन कुल मिलाकर चीनी खुदरा निवेशक और चीन का केंद्रीय बैंक (पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना) सोने की लगातार खरीदारी कर रहे हैं, जिससे सोने की कीमतों को सहारा मिल रहा है। सिटी बैंक का अनुमान है कि इस मजबूती के चलते अगले 12-15 महीनों में सोने की कीमतें 3,000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।

हालांकि, अभी बाजार की निगाहें फेड की आने वाली पॉलिसी मीटिंग (30 अप्रैल – 1 मई) पर टिकी हुई हैं। साथ ही इस हफ्ते के अंत में शुक्रवार को अमेरिका का नॉन-फार्म पेरोल डेटा भी जारी होगा। ब्याज दरों में बढ़ोतरी आमतौर पर सोने के लिए नकारात्मक संकेत होता है, लेकिन कुल मिलाकर मांग और बाजार का रुझान कैसा रहता है, यह देखना होगा।

सोने के अलावा आज मेटल की कीमतों में चमक देखने को मिली। चांदी, प्लैटिनम और पैलेडियम की कीमतों में बढ़तरी दर्ज की गई। पिछले हफ्ते 5.2% की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों ने वापसी करते हुए 0.8% की बढ़तरी के साथ 27.37 डॉलर प्रति औंस को छुआ. गौरतलब है कि गिरावट के दौरान 27 डॉलर प्रति औंस के आसपास आते ही खरीदारों ने बाजार संभाल लिया और गिरावट को रोका।

प्लैटिनम की कीमतों में भी 1.3% का उछाल आया और ये 927.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। पैलेडियम की कीमतों में भी मामूली बढ़तरी देखी गई, ये 0.2% बढ़कर 956.32 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गईं। हालांकि, सोने की कीमतें अभी स्थिर हैं और फेड की नीति बैठक और अमेरिकी नॉन-फार्म पेरोल डेटा का इंतजार कर रही हैं। (रॉयटर्स के इनपुट के साथ)

First Published - April 29, 2024 | 4:28 PM IST

संबंधित पोस्ट