कमोडिटी

Gold at new record high: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, MCX पर 96 हजार के करीब, ग्लोबल मार्केट में 3,350 डॉलर के पार

MCX पर सोना इस साल अब तक 25 फीसदी मजबूत हुआ है।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- April 17, 2025 | 1:36 PM IST

Gold prices on 17th April 2025: घरेलू और ग्लोबल मार्केट में गुरुवार (17 अप्रैल) को सोना एक बार फिर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। घरेलू फ्यचर्स मार्केट यानी  (MCX) पर आज सोना सुबह के सत्र में 95,935 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। पिछले शुक्रवार को इसने 93,940 रुपये का रिकॉर्ड हाई बनाया था। सोना इस हफ्ते 4 फीसदी से ज्यादा जबकि इस साल अब तक 25 फीसदी मजबूत हुआ है। घरेलू स्पॉट मार्केट में भी आज सोना शुरुआती कारोबार में 95,207 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर दर्ज किया गया।

ग्लोबल मार्केट में भी सोना फिलहाल नए शिखर पर है। बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड गुरुवार को कारोबार के दौरान 3,557.40 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई तक ऊपर गया, वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 3,371.90 डॉलर प्रति औंस की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। मौजूदा कैलेंडर ईयर के दौरान इसने 26वें दिन और इस महीने सातवें दिन रिकॉर्ड हाई बनाया है। पिछले कारोबारी दिन सोने की कीमतों में 3.5 फीसदी का उछाल आया। मार्च 2023 के बाद एक दिन के दौरान यह सबसे बडी तेजी थी। ग्लोबल मार्केट में सोना इस साल अब तक 28 फीसदी चढ़ चुका है जबकि पिछले साल इसमें 27 फीसदी की बढ़ोतरी आई थी।

सोने की कीमतों में यह तेजी अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते ट्रेड वॉर के मद्देनजर बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) इस बेशकीमती धातु की मांग में आई मजबूती की वजह से आई है। चीन पर अमेरिकी टैरिफ के 245 फीसदी किए जाने के बाद दोनों देशों के बीच बड़े पैमाने पर ट्रेड वॉर छिड़ने की आशंका तेज हो गई है। चीन ने पिछले हफ्ते ही अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को बढ़ाकर 125 फीसदी कर दिया था।

साथ ही अमेरिकी डॉलर में लगातार कमजोरी ने भी इस बेशकीमती धातु की कीमतों को परवान चढ़ाने में मदद की है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) फिलहाल 3 साल के अपने लो पर है। इस साल अब तक यह 8 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। जब अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है तो सोना उन खरीदारों के लिए सस्ता हो जाता है जो इसे किसी अन्य करेंसी में खरीदना चाहते हैं। इससे सोने की मांग बढ़ सकती है और कीमतों में इजाफा हो सकता है।

ब्याज दरों में कटौती की संभावना, अमेरिका सहित दुनिया की अर्थव्यवस्था में स्लोडाउन और महंगाई के बढ़ने की आशंका के मद्देनजर ज्यादातर जानकार सोने को लेकर फिलहाल बेहद बुलिश हैं। उनका मानना है कि ग्लोबल लेवल पर खासकर अमेरिका और चीन के बीच छिड़े ट्रेड वॉर के मद्देनजर जो अनिश्चितता की स्थिति बनी है उसमें बतौर सुरक्षित विकल्प (safe-haven) सोने की मांग बरकरार रह सकती है। साथ ही बढ़ते जियो-पॉलिटिकल टेंशन की वजह से भी बतौर सुरक्षित विकल्प सोने की मांग में और तेजी आने की उम्मीद है। इतना ही नहीं महंगाई के खिलाफ ‘हेज’ के तौर पर सोने की पूछ परख बढ़ सकती है।

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट

घरेलू फ्यूचर्स मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट बुधवार को दोपहर के कारोबार (12:21 PM IST) में 74 रुपये यानी 0.08 फीसदी की  नरमी के साथ 95,587 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले यह आज 95,661 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 95,935 रुपये के रिकॉर्ड हाई और 95,431 रुपये के लो के बीच कारोबार किया ।

घरेलू स्पॉट मार्केट

Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में पिछले कारोबारी दिन (बुधवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 628 रुपये उछलकर 95,207 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर दर्ज किया गया। बुधवार को कारोबार की समाप्ति पर यह 94,579 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर देखा गया था।

स्पॉट गोल्ड (Rupees/10 gm)

गोल्ड 16 अप्रैल 2025  (क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम) 17 अप्रैल 2025 (ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम) बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 94,579 95,207 +628
गोल्ड 24 कैरेट (995) 94,200 94,826 +626
गोल्ड 22  कैरेट (916) 86,634 87,210 +576
सिल्वर/kg 96,575 95,639 -936

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट

ग्लोबल मार्केट में बेंचमार्क स्पॉट गोल्ड (spot gold) कारोबार के दौरान आज रिकॉर्ड 3,357.81 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 3,314.98  डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 3,317.97 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस जून गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX JUN′25) भी आज कारोबार के दौरान रिकॉर्ड 3,371.90 डॉलर और 3,333.10 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.27 फीसदी की नरमी  के साथ 3,337.30 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।

 

First Published : April 17, 2025 | 12:36 PM IST