facebookmetapixel
इस दिवाली पैसा कहां लगाएं? सोना या शेयर, एक्सपर्ट से जानें कौन देगा असली फायदाAkasa Air की को-फाउंडर नीलू खत्री ने दिया इस्तीफा, कंपनी ने कहा: नई दिशा तलाशने के लिए लिया फैसलाMP Travel Mart: भोपाल में 11-13 अक्टूबर तक चलेगा आयोजन, मध्य प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा देने की कोशिशअगर आपकी उम्र 25 साल है, तो आपको शुरू में कितने रुपये का हेल्थ कवर लेना चाहिए? एक्सपर्ट से समझेंकफ सिरप मामला: तमिलनाडु सरकार नहीं कर रही सहयोग – मोहन यादवTCS का बड़ा कदम: ListEngage का ₹646 करोड़ में करेगी अधिग्रहण, सेल्सफोर्स ऑपरेशन को मिलेगा बूस्टकमजोर फसल के बाद भी सोयाबीन के दाम MSP से 20% नीचे, मंडियों में भाव गिरावट के साथ बिक रहेL&T को मिला ₹15,000 करोड़ से ज्यादा का अल्ट्रा मेगा ऑर्डर, शेयरों में उछालNobel Prize 2025: हंगरी के लेखक लास्ज़लो क्रास्ज़नाहोरकाई को मिला 2025 का साहित्य नोबेल पुरस्कारTCS Q2FY26 Result: मुनाफा 1.4% बढ़कर ₹12,075 करोड़ हुआ, ₹11 के इंटिरिम डिविडेंड का भी किया ऐलान

आधारभूत धातुओं में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव के आसार

Last Updated- December 10, 2022 | 5:36 PM IST

शॉर्ट कवरिंग और मुनाफावसूली के चलते इस हफ्ते आधारभूत धातुओं के कारोबार में उतार-चढ़ाव रहने का अनुमान है। उम्मीद है कि 2009 की शुरुआत में जिंस एक्सचेंजों के सक्रिय कारोबारी शॉर्ट कवरिंग को प्रोत्साहित करेंगे।


कारोबारियों के मुताबिक, आधारभूत धातुओं में यदि थोड़ी भी तेजी हुई तो सट्टेबाजों की ओर से मुनाफावसूली तेज हो जाएगी। कई धातुओं का खरीद और हेजिंग अनुबंध दिसंबर अंत में खत्म हो गया, जबकि इन अनुबंधों का नवीकरण होने में अभी एक से दो हफ्ता और लगेगा।

एक विश्लेषक ने बताया कि आधारभूत धातु बाजार में अनुबंधों के रद्द या नवीकरण होने तक कारोबारी थोड़े समय के लिए जरूरत के हिसाब से ही खरीदारी करेंगे। आनंद राठी में आधारभूत धातुओं के विशेषज्ञ नवनीत दमानी ने बताया कि हालांकि हफ्ते की शुरुआत में ऐसा नहीं हो हो सकता।

लेकिन हफ्ते के पूर्वार्द्ध में कारोबार जैसे ही आगे बढ़ेगा और कारोबारी छुट्टियां बिताकर लौटेंगे, वैसे ही मुनाफावसूली तेज हो जाएगी। वैसे पिछला हफ्ता इन धातुओं के लिए बहुत बढ़िया गुजरा।

लंदन मेटल एक्सचेंज में तो तांबे में 11.38 फीसदी की तेजी हुई और यह 2,890 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 3,219 डॉलर प्रति टन तक पहुंच गया।

वहीं निकल और सीसा कारोबारियों को पहली पसंद बना रहा और इनमें क्रमश: 36.5 और 25.11 फीसदी की तेजी हुई। गौरतलब है कि निकल के कुल वैश्विक उत्पादन का 70 फीसदी उपयोग स्टेनलेस स्टील उत्पादकों द्वारा किया जाता है। भविष्य में निकल में तेजी आने के अनुमान के चलते इसकी जोरदार खरीदारी हुई।

इसके चलते निकल की कीमतें हफ्ते के अंत में 13,050 डॉलर प्रति टन तक जा पहुंची, जो शुरुआत में 9,560 डॉलर प्रति टन पर थी। इसी तरह सीसा की कीमत भी 888 डॉलर से उछलकर 1,111 डॉलर प्रति टन  तक जा पहुंची। हां एल्युमीनियम में थोड़ी अस्थिरता हुई और यह 1,516 डॉलर से 1,520 डॉलर प्रति टन तक जा पहुंची।

दमानी के विचार का समर्थन करते हुए एंजिल ब्रोकिंग के कमोडिटी प्रमुख नवीन माथुर ने संभावना जताई कि इस हफ्ते आधारभूत धातुओं में सीमित तेजी होगी। माथुर ने बताया कि थोड़ी बहुत तकनीकी खरीदारी के चलते इन धातु् में इस हफ्ते थोड़ी तेजी होगी।

लंदन मेटल एक्सचेंज में तांबे का सबसे नजदीकी सक्रिय अनुबंध 3,150 से 3,300 डॉलर प्रति टन के बीच रहने का अनुमान है। वहीं जस्ता और निकल का कारोबार 1,215 से 1,300 और 12,750 से 14,350 डॉलर के बीच चढ़ता-उतरता रहेगा।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबे का कारोबार 155 से 170 रुपये प्रति किलोग्राम, जस्ते और निकल का क्रमश: 55 से 70 रुपये और 600 से 650 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच रहने की उम्मीद है।

दमानी ने बताया कि आधारभूत स्थितियों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मांग मे अचानक तेजी आने की कोई उम्मीद नहीं है।

First Published - January 4, 2009 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट