facebookmetapixel
अधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगाEditorial: संकट के मुहाने पर नेपाल – सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग का जनता से तालमेल बिगड़ानेपाल में राजनीतिक उथलपुथल: भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनजी आंदोलन ने सत्ता को हिला डालासुनहरे भविष्य की ओर भारत-जापान मित्रता की ‘बुलेट ट्रेन’, 10 लाख करोड़ येन के निवेश से मिलेगी नई उड़ानभारत-यूरोपीय संघ ने FTA और रक्षा क्षेत्र पर वार्ता तेज की, साल के अंत तक समझौते पर जोरADR के सह-संस्थापक और चुनाव सुधारों के पैरोकार प्रोफेसर जगदीप छोकर का 80 वर्ष की उम्र में निधननेपाल में पहली बार इंटरनेट हुआ बंद, सोशल मीडिया रोक और आर्थिक संकट से उभरा देशव्यापी आंदोलननेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमानपूर्वी राज्यों को PM मोदी का तोहफा! 13 से 15 सितंबर के बीच ₹71,850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटनSushila Karki होंगी नेपाल की नई अंतरिम प्रधानमंत्री, आज रात 9 बजे लेंगी शपथ; राष्ट्रपति कार्यालय ने किया ऐलान

रबी फसल भी नहीं रोक पाएगी कीमत बढ़ोतरी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:46 PM IST

खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें अभी चिंता का कारण बनी रहेगी क्योंकि एक मार्च को समाप्त सप्ताह की जारी महंगाई की दर 5.11 फीसदी पर पहुंच गई है।


 रोजाना इस्तेमाल की चीजें मसलन खाद्य तेल, दाल, चावल और चीनी की कीमतें बढ़ रही हैं और आम लोगों पर अच्छा खासा प्रभाव डाल रही हैं। जब रबी की फसल की कटाई अप्रैल में शुरू होगी, हो सकता है तब दाल, खाद्य तेल और गेहूं की कीमत आम लोगों को थोड़ी बहुत राहत दे दे।


लेकिन संकट का दौर अभी खत्म नहीं होने वाला। दाल और खाद्य तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रहेगा क्योंकि इन चीजों की कम पैदावार का अनुमान है। एनसीएईआर के सीनियर फेलो शशांक भिडे के मुताबिक, महंगाई की मुख्य चिंता खाने पीने की चीजों की बढ़ रही कीमतें हैं और यह स्थिति अप्रैल मध्य तक बनी रहेगी। इसके बाद बाजार में रबी फसल की आवक शुरू होगी और फिर इससे थोड़ी बहुत राहत मिलेगी क्योंकि कीमतें गिरेंगी।


पिछले एक साल के दौरान खाद्य तेल की कीमतों में 35-40 फीसदी का उछाल आया है और आने वाले समय में भी इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता क्योंकि घरेलू उत्पादन घटने के आसार हैं। पिछले महीने कृषि मंत्रालय केजारी आंकड़ों के मुताबिक, रबी ऑयलसीड का उत्पादन 95.9 लाख टन रहने का अनुमान है जो पिछले साल के मुकाबले 6.7 फीसदी कम है।


 भारत अपनी कुल जरूरत का 45 फीसदी खाद्य तेल का आयात करता है, ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़ रही इसकी कीमतें अच्छे संकेत तो नहीं माने जा सकते।विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा पिछले एक साल के दौरान 14 लाख टन दाल के आयात के बावजूद इसकी कीमतें बढ़ रही हैं। उदाहरण के तौर पर अगर चने की बात करें तो जनवरी से अब तक इसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


 रबी सीजन में दाल का उत्पादन 85.7 लाख टन रहने का अनुमान है जदो पिछले साल के मुकाबले 8.8 फीसदी कम है। हाल के समय में गेहूं की कीमतें स्थिर हैं क्योंकि पिछले साल गेहूं की अच्छी पैदावार व पर्याप्त मात्रा में सरकारी खरीदारी हुई है। साथ ही बिना शुल्क के आयात और निर्यात पर पाबंदी ने भी गेहूं की कीमतों को स्थिर रखने में मदद की है।


इस साल गेहूं की अनुमानित पैदावार 741.8 लाख टन की रहेगी, जो पिछले साल के मुकाबले 1.3 फीसदी कम है।  क्रिसिल के मुख्य अर्थशास्त्री डी. के. जोशी ने कहा कि अगर गेहूं की पैदावार अच्छी नहीं हुई तो फिर महंगाई पर इसका असर पड़ेगा।

First Published - March 19, 2008 | 11:46 PM IST

संबंधित पोस्ट