विश्व के सबसे बड़े और सबसे अधिक विविधीकृत डेरिवेटिव एक्सचेंज शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज (सीएमई) और दुबई मर्केंटाइल एक्सचेंज (डीएमई) ने घोषणा की है कि डीएमई के अनुबंधों को सीएमई ग्लोबेक्स इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी प्लैटफॉर्म पर सफलतापूर्वक ले आया गया है।
इससे विश्व के तीन कच्चे तेलों के बेंचमार्क-डब्ल्यूटीआई, ब्रेंट और ओमान- का कारोबार सीएमई समूह के उत्पादों के साथ-साथ एक ही प्लैटफॉर्म पर किया जा सकेगा। जब तक सीएमई क्लियरिंग के साथ एकीकृत नहीं किया जाता तब तक क्लियरिंग नाईमेक्स क्लियरिंग हाउस के जरिये की जाएगी।