facebookmetapixel
Q3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़

कर्ज न मिलने से परेशान सोया उद्योग की गुहार

Last Updated- December 08, 2022 | 3:41 AM IST

आर्थिक मंदी के चलते धन की किल्लत से परेशान इंदौर स्थित सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसियशन (एसओपीए) ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई है कि बैंकों को दूसरे बैंकों की ओर से जारी साख-पत्र (लेटर ऑफ क्रेडिट) स्वीकार करने के लिए निर्देश दिए जाएं।


सोपा के समन्वयक राजेश अग्रवाल ने बताया कि दो पहले देखने में आया कि एक बैंक ने दूसरे बैंक द्वारा जारी साख-पत्र को मानने से इनकार कर दिया। ऐसा इसलिए कि बैंक आगे किसी तरह की परेशानी में नहीं पड़ना चाहते। इस वजह से पूरे उद्योग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

संगठन का कहना है कि किसी बैंक द्वारा जारी साख-पत्र को दूसरे बैंक मान लें तो ऋण पाने में काफी सहूलियत होगी। वित्त मंत्री पी चिदंबरम को लिखे पत्र में सोपा ने कहा है कि धन की बढ़ती किल्लत से सारे सोया कारोबारियों को परेशानी हो रही है। यदि इस समस्या को दूर न किया गया तो सोयाबीन और सोया तेल की कीमतों में आशातीत बढ़ोतरी हो सकती है।

संगठन का यह अनुरोध ऐसे समय आया है जब धन की किल्लत की खबरें कई जगहों से आ रही है। पिछले दिनों वित्त मंत्री ने बैंकों से कहा था कि मौजूदा आर्थिक संकट को देखते हुए कारोबारियों विशेषकर मध्यम और छोटे दर्जे वालों को ऋण मुहैया कराएं। इस बीच डीजीएफटी के मुताबिक, अक्टूबर में साोया उत्पादों के निर्यात में 15 फीसदी की कमी हुई है।

First Published - November 17, 2008 | 3:09 AM IST

संबंधित पोस्ट