सरकार ने समाचार पत्र और पत्रिकाओं के प्रकाशन उद्योग को मंदी से उबारने के लिए राहत देने का फैसला किया है। इसी कवायद के तहत सरकार ने समाचार पत्र, पत्रिकाओं के प्रकाशन उद्योग को सीमा शुल्क में छूट देने की घोषणा की है।
एक अधिसूचना जारी कर वित्त मंत्री ने ‘न्यूजप्रिंट’ के साथ ‘अनकोटेड पेपर’ जिसका इस्तेमाल समाचारपत्र के प्रकाशन के लिए किया जाता है, उसमें भी सीमाशुल्क से छूट की घोषणा की है। इसके अलावा पत्रिकाओं के प्रकाशन के इस्तेमाल में आने वाले हल्के कोटेड पेपर में भी सीमाशुल्क की छूट दी गई है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में न्यूजप्रिंट और हल्के कोटेड पेपर की कीमतों में काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इसी वजह से प्रकाशन लागत में काफी बढ़ोतरी होने लगी। ऐसे में सरकार की इस घोषणा से समाचारपत्र और पत्रिका प्रकाशन विभाग को राहत मिलने की उम्मीद है।
सरकार ने पहले न्यूजप्रिंट के लिए सीमाशुल्क दरों में 3 फीसदी तक की रियायत दी थी जबकि हल्के कोटेड पेपर के लिए यह छूट 5 फीसदी तक थी। सरकार ने दृश्य एवं श्रव्य प्रचार महानिदेशालय (डीएवीपी) के विज्ञापन दरों को भी 15 फीसदी बढ़ाने का फैसला लिया।