कमोडिटी

Cotton Future Trade: 6 महीने बाद Cotton वायदा कारोबार शुरू, भाव नरम

Published by
रामवीर सिंह गुर्जर
Last Updated- February 13, 2023 | 2:38 PM IST

Cotton (कपास) के वायदा कारोबार की आज 6 महीने बाद फिर से शुरुआत हुई। पहले दिन Cotton की वायदा कीमतों में नरमी देखी जा रही है। पिछले साल अगस्त महीने में Cotton के वायदा कारोबार पर रोक लगी थी। अगस्त 2022 में Cotton के वायदा भाव एक लाख रुपये प्रति कैंडी तक पहुंच गए थे। इसके बाद SEBI ने इसके वायदा कारोबार पर रोक लगाई गई थी। किसानों ने Cotton के सही दाम न मिलने के कारण पिछले महीने SEBI के दफ्तर पर धरना दिया था।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोमवार को Cotton के वायदा कारोबार की शुरुआत नरमी के साथ हुई। Cotton का अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट 63,000 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) के भाव पर खुला और यह दिन के 62,920 रुपये के निचले स्तर तक चला, जबकि इसका दिन का उच्च स्तर 63,520 रुपये प्रति कैंडी दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने के समय यह 340 रुपये नरमी के साथ कारोबार कर रहा था। Cotton का जून कॉन्ट्रैक्ट 63,660 रुपये पर खुला और इसने 63,560 रूपये का निचला और 63,700 रूपये प्रति कैंडी का उपरी स्तर छुआ। खबर लिखे समय यह 40 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था।

ओरिगो कमोडिटीज में सीनियर मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) इंद्रजीत पॉल ने बताया कि बीते कुछ दिनों से Cotton के हाजिर भाव 29 से 30 हजार रुपये प्रति bales (170 किलो) के दायरे में चल रहे हैं। इसके भाव पिछले साल 20 मई को 49,241 रुपये प्रति bales(गांठ) के रिकॉर्ड स्तर से 39 फीसदी टूट चुके हैं।

अक्टूबर 2022 से शुरू हुए इस सीजन में भाव 13 फीसदी गिर चुके हैं। अगले कुछ दिनों में Cotton की आवक बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आगे Cotton के हाजिर भाव नरम ही रह सकते हैं। वायदा कीमतों के बारे में अगले कुछ दिनों में सही पता चल पाएगा।

First Published : February 13, 2023 | 2:31 PM IST