facebookmetapixel
टायर स्टॉक पर Motilal Oswal बुलिश, कहा– वैल्यूएशन सपोर्टिव; ₹600 तक जाएगा शेयर!2025 में डर और लालच ने निवेशकों को क्या सिखाया और 2026 में इसमें क्या बदलाव कर सकते हैं?Aravalli Hills Row: सुप्रीम कोर्ट ने अरावली हिल्स फैसले को रोका, नए विशेषज्ञ पैनल से समीक्षा का आदेशNew Year 2026: 8वें वेतन आयोग से पैन-आधार तक, नए साल में बदलने वाले हैं ये बड़े नियमUnnao rape case: कुलदीप सेंगर की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, जेल में ही रहेंगे50% रिटर्न देगा ये IT Stock! ब्रोकरेज बोले – खरीद लो, अमेरिकी कंपनी की खरीद से बदलेगा गेम2025 में बदला भारत का रिटेल गेम: 10 मिनट से 30 मिनट डिलीवरी तक, क्विक कॉमर्स बना नया नॉर्म2025 का कॉर्पोरेट ड्रामा: इंडिगो से जेएसडब्ल्यू तक संचालन की कसौटीजर्मनी बना भारतीय यात्रियों का बीमा हब, $2.5 लाख का कवर हुआ नया मानकRamesh Damani की एंट्री से इस शेयर ने भरी उड़ान, 2 दिन में 10% उछला; 3 साल में 330% रिटर्न

मकई वायदा पर गिर सकती है गाज

Last Updated- December 05, 2022 | 5:03 PM IST

सरकार ने मकई वायदा पर पाबंदी लगाने पर विचार करने का आश्वासन दिया है, हालांकि इस बाबत कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है।


मकई से जुड़ी इंडस्ट्री मसलन पोल्ट्री और स्टार्च इंडस्ट्री ने कहा है कि वे सरकार के इस कदम का स्वागत करेंगे।पिछले हफ्ते नैशनल एग कोऑर्डिनेशन कमिटी (एनईसीसी) की अगुवाई में पोल्ट्री इंडस्ट्री का प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री शरद पवार से मिला था और मकई वायदा पर पाबंदी लगाने की मांग की थी। समझा जाता है कि शरद पवार ने इस मुद्दे पर साफ रवैया अपनाने का आश्वासन दिया है।


देश के 38 हजार करोड़ रुपये की पोल्ट्री इंडस्ट्री का मुख्य तत्व मकई और सोयामील है। देश में पैदा होने वाले कुल मकई का 65 फीसदी हिस्से का उपभोग पोल्ट्री इंडस्ट्री में होता है।एनईसीसी की चेयरपर्सन अनुराधा देसाई ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में बताया – शरद पवार ने कहा है कि वह मकई और सोयामील के वायदा कारोबार पर पाबंदी लगाने की संभावना पर विचार करेंगे।


उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब कृषि मंत्री इस मुद्दे पर गंभीर दिखे और मुझे उम्मीद है कि इसके नतीजे सकारात्मक होंगे। यह डिवेलपमेंट ऐसे समय में हो रहा है जब एक पखवाड़े से मकई वायदा पर दबाव दिख रहा है क्योंकि रबी फसल की आवक और पश्चिम बंगाल में दूसरी बार बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है।इस सीजन में खरीफ की बेहतर फसल के बावजूद मक्का वायदा में उफान दिख रहा है और यह 900 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास पहुंच गया है।


यह तेजी  मुख्य रूप से निर्यात में अच्छी खासी बढ़ोतरी की वजह से आई है। बाजार के अनुमान के मुताबिक, नवंबर से अब तक भारत ने करीब 9 लाख टन मकई का निर्यात किया है और ऐसे में कुल निर्यात 15 से 20 लाख टन तक पहुंच सकता है। निर्यात पर पाबंदी केमामले में समझा जाता है कि मंत्री ने ऐतराज जताया है।


मकई का बाजार फिलहाल मंदड़िए की गिरफ्त में है। कमोडिटी विशेषज्ञों के मुताबिक, इस फसल में तेजी आने की संभावना है। उन्होंने इसके 950 से एक हजार रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर पहुंचने की संभावना से इनकार नहीं किया है। देसाई ने कहा कि तेजी की इस स्थिति में अगर मकई वायदा पर पाबंदी लगाई जाती है तो इससे कीमतों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।


हालांकि कमोडिटी विशेषज्ञों ने कहा कि सरकार ऐसा कदम नहीं उठा सकती है। इनका कहना है कि मकई वायदा पर पाबंदी लगाने की बजाय सरकार ऐसी चीजों पर पाबंदी लगाने पर विचार करे जिसका मुद्रास्फीति पर ज्यादा वजन है। दूसरी ओर स्टार्च उत्पादकों ने कहा है कि अगर सरकार मकई में हस्तक्षेप करती है तो यह हमारे उद्योग के लिए काफी लाभकारी होगा।


ऑल इंडिया स्टार्च मैन्युफैक्चरिंग असोसिएशन के प्रेजिडेंट अमोल एस. सेठ ने कहा – मकई वायदा पर पाबंदी लगाने से बाजार में सटोरिया गतिविधि बंद हो जाएगी और इससे इसकी कीमतें स्थिर हो जाएंगी। एनईसीसी के मुताबिक, लागत में बढ़ोतरी और बर्ड फ्लू फैलने से पिछले एक साल केदौरान पोल्ट्री इंडस्ट्री को करीब 15 हजार करोड़ रुपये का भारी नुकसान झेलना पड़ा है।


ऊंची लागत के चलते पिछले कुछ महीनों में पक्षियों का रिप्लेसमेंट भी नहीं पो पाया है। देसाई ने कहा कि हमें छह महीने में आग्रिम रूप से पक्षियों का रिप्लेसमेंट करना पड़ता है, लिहाजा इसका असर अगले पांच महीने में दिखेगा जब अंडे की कीमत 3 रुपये प्रति पर पहुंच जाएगी।


मक्का बाजार


मकई वायदा में हस्तक्षेप कर सकती है सरकार
पिछले हफ्ते कृषि मंत्री से मिला पोल्ट्री उद्योग का प्रतिनिधिमंडल
संभावित कदम का स्टार्च इंडस्ट्री ने किया स्वागत
कमोडिटी विशेषज्ञों को है इस पर ऐतराज
अच्छी पैदावार के बावजूद इसमें तेजी की उम्मीद
बंद नहीं किया जाएगा निर्यात

First Published - March 26, 2008 | 12:28 AM IST

संबंधित पोस्ट