कोकिंग कोल के दाम नहीं घटाएगी सीआईएल

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 12:32 AM IST

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहयोगी कंपनी भारत कोकिं ग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) ने वर्ष 2009-10 में कोकिंग कोल के दाम में किसी भी तरह की कटौती से इनकार किया है। 
विश्व बाजार में कोकिंग कोल के घटते दाम से भारत में भी इसके दाम घटने के आसार थे। विश्व बाजार में कोकिंग कोल का दाम 120 से 130 डॉलर प्रति टन है। फिलहाल बीसीसीएल घरेलू बाजार में अपने स्टील उपभेक्ताओं को धुला हुआ कोकिंग कोल 6,300 रुपये प्रति टन पर मुहैया करा रही है।
बीसीसीएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक तपस के लाहिड़ी का कहना है कि अभी तक किसी भी घरेलू स्टील उत्पादक ने हमसे कोकिंग कोल के दाम में कटौती करने को नहीं कहा है। वैसे भी हम दाम में किसी भी तरह की कटौती नहीं कर सकते क्योंकि हमारे दाम विश्व बाजार के मौजूदा दाम से भी कम हैं।
इंडस्ट्री के मुताबिक स्टील अथॉरिटी आफॅ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कुल कोयले की जरूरत का 20 फीसदी बीसीसीएल पूरा करती है। भारत में ज्यादातर घरेलू स्टील उत्पादर्नकत्ता अपनी जरूरतों  के लिए कोयला आयात करते हैं।
जेएसडब्ल्यू ने जापानी स्टील कंपनी से कम दाम पर कोकिंग कोल खरीदने के समझौते में विश्व बाजार में अपने कोयला आपूर्तिकर्ताओं से इसके दाम को कम करने पर बातचीत कर रही है। क्योंकि जापानी स्टील निर्माताओं ने पिछले महीने कम मूल्य पर कोकिंग कोल खरीदने के समझौते किए हैं।

First Published : April 15, 2009 | 3:51 PM IST