अर्थव्यवस्था

अगस्त में व्यापार घाटा 25.7% घटकर 26.59 अरब डॉलर पर, आयात में 10% की गिरावट

आयात 10% घटकर 61.59 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 68.53 अरब डॉलर था

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- September 15, 2025 | 4:25 PM IST

अगस्त में भारत का निर्यात सालाना आधार (Y-o-Y) पर 6.7% बढ़कर 35.1 अरब डॉलर रहा, जबकि जुलाई में यह 68.53 अरब डॉलर था। आयात 10% घटकर 61.59 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 68.53 अरब डॉलर था। सरकार ने सोमवार को आंकड़े जारी किए।

पीटीआई के मुताबिक, वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि वैश्विक और व्यापार नीति से जुड़ी अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय निर्यातकों ने बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है।

व्यापार घाटा हुआ कम

आंकड़ों के मुताबिक, व्यापार घाटा घटकर 26.59 अरब डॉलर पर आ गया, जो पिछले साल अगस्त में 35.64 अरब डॉलर था। यानी इसमें 25.7% की गिरावट आई। रॉयटर्स के एक पोल के अनुसार, अर्थशास्त्रियों ने अगस्त में व्यापार घाटा 25.13 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया था, जबकि जुलाई में यह 27.35 अरब डॉलर रहा था।

Also Read | WPI: अगस्त में थोक महंगाई दर 0.52% पर, खाने-पीने की चीजें हुईं महंगी

हालांकि, इस साल अगस्त में निर्यात 35.10 अरब डॉलर रहा, जो जुलाई में 37.24 अरब डॉलर था। इसी तरह आयात अगस्त में 61.59 अरब डॉलर रहा, जो जुलाई में 64.59 अरब डॉलर था।

First Published : September 15, 2025 | 4:14 PM IST