केंद्रीय बिजली मंत्रालय ने सरकारी बिजली उत्पादकों एनटीपीसी और डीवीसी को दिल्ली को मांग के मुताबिक बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए हैं। कोयले और गैस की कमी की वजह से दिल्ली की बिजली उत्पादन इकाइयों ने बिजली कटौती की चेतावनी दी है।
बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को मांग के मुताबिक पर्याप्त बिजली मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बयान में कहा गया है, ‘एनटीपीसी और डीवीसी दिल्ली की विद्युत वितरण कंपनियों को उनके कोयला आधारित बिजली स्टेशनों से संबंधित बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) के तहत उनके आवंटन के अनुसार मानक घोषित क्षमता (डीसी) की पेशकश कर सकती हैं। एनटीपीसी और डीवीसी दोनों ने दिल्ली को ज्यादा बिजली मुहैया कराने की प्रतिबद्धता जताई है, जितनी दिल्ली की वितरण कंपनियां मांग करेंगी।’