अल्ट्रा टेक के बाद एसीसी, अंबुजा और जेके लक्ष्मी जैसी सीमेंट कंपनियों ने मुंबई में 50 किलो के बैग पर कीमतों में 3 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें 1 सितंबर से प्रभावी हैं।
नया थोक मूल्य 255 रुपये प्रति बैग से बढ़ कर 258 रुपये प्रति बैग हो गया है। खुदरा बाजार में सीमेंट के प्रत्येक बैग की कीमत अब 270 रुपये अधिक होगी जो पहले 260-265 रुपये प्रति बैग थी।
स्थानीय डीलरों ने कीमतों में बढ़ोतरी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, सीमेंट कंपनियां अब बड़ी कंपनियों द्वारा कीमतों में की गई बढ़ोतरी का अनुसरण करेंगी। इंडोरामा और वासवदत्ता ने भी कीमतों में बढ़ोतरी की है।