facebookmetapixel
अगले हफ्ते बाजार का इम्तिहान: बैंकिंग, IT से लेकर अदाणी ग्रुप की कंपनियों के रिजल्ट्स तय करेंगे चालDARPG डेटा में खुलासा: 2025 में श्रम मंत्रालय को मिलीं शिकायतें, कुल ग्रीवांस में 15.5% हिस्सेदारी‘हम ब्लैकमेल नहीं होने वाले’, टैरिफ पर EU और ब्रिटेन का ट्रंप को जवाब: यह फैसला रिश्तों में दरार डालेगाQ3 Preview: घरेलू बिक्री बढ़ी, दवा कंपनियों की Q3 आमदनी में 8-11% तक उछालUPI को ग्लोबल बनाने की जरूरत, छोटे मर्चेंट्स के लिए सेटलमेंट को सही करना जरूरी: Pay10 के फाउंडरवर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावट

असम के छह जिलों में बर्ड फ्लू का कहर

Last Updated- December 08, 2022 | 9:07 AM IST

पंद्रह दिनों पहले असम के कामरुप जिले के एक गांव में सबसे पहले बर्ड फ्लू का पता लगाया गया था और अब छह जिलों में इसके फैलने से चिंताएं बढ़ गई हैं।


केंद्रीय पशुपालन और पशुचिकित्सा विभाग के सचिव एन गोकुलराम ने बताया कि छह जिलों में नौ जगहों पर इस खतरनाक विषाणु का प्रकोप फैल चुका है। इनमें चिरांग, बारपेटा, नलबाड़ी, कामरुप मेट्रो, कामरुप ग्रामीण और डिब्रूगढ़ शामिल हैं।

उत्तरी लखीमपुर और शिबसागर जिले में दो स्थानों पर पक्षियों और कुक्कुटों के बड़े पैमाने पर हुई मौत की रिपोर्ट को भी उन्होंने सही ठहराया है।

उन्होंने कहा कि सभी नौ प्रभावित स्थानों पर तकरीबन 3.18 लाख पक्षियों को मारा जा चुका है साथ ही 1.1 लाख अंडे भी नष्ट किए जा चुके हैं। पांच स्थानों पर पक्षियों को मारने का काम पूरा हो चुका है और अन्य चार स्थानों पर यह 16 दिसंबर तक संपन्न हो जाएगा।

कुक्कुटों के आकार के आधार पर सरकार क्षतिपूर्ति राशि के रुप में किसानों को 20,40 और 50 रुपये का भुगतान कर रही है। गोकुलराम ने कहा कि उत्तरी लखीमपुर और सिबसागर जिलों में अगर खून की जांच की रिपोर्ट सकारात्मक आती है तो पक्षियों को मारने का काम शुरू किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘उत्तरी लखीमपुर और सिबसागर जिले में दो स्थानों पर पक्षी और कुक्कुट काफी संख्या में मरे हैं। खून के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं और अगर ये पोजिटिव आते हैं तो इन दो स्थानों पर पक्षियों को मारने का काम शुरू कर दिया जाएगा।’

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आवश्यक सहायता- आर्थिक और तकनीकी उपलब्ध करा रही है। साथ ही राज्य सरकार को आवश्यक उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।

यद्यपि राज्य के पोल्ट्री उद्योग को कुल कितना नुकसान हुआ है यह आंकना अभी बाकी है, गोकुलराम ने कहा यह करोड़ों में हो सकता है। इस मुद्दे पर बातचीत के लिए असम के मुख्य सचिव के साथ गोकुलराम की एक उच्च स्तरीय बैठक भी हुई थी।

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार से प्रभावित क्षेत्रों को सील करने कर देने को कहा है ताकि विषाणुओं को और अधिक फैलने से रोका जा सके। केंद्र ने मेघालय की सरकार से भी कार्रवाई करने को कहा है क्यों कि गुवाहाटी की खानपाड़ा सीमा के पास हाल ही में इस विषाणु की खोज की गई थी।

सबसे पहले 27 नवंबर को कामरुप जिले के हाजो से सटे एक गांव में बर्ड फ्लू का पता चला था। पंद्रह दिनों के भीतर ही छह अन्य जिले में इसका फैलना चिंता की बात बन गई है।

असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमांत बी शर्मा इस बीमार से निपटने के मामले में राज्य के मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर पहले ही अपना संदेह जता चुके हैं।

अगर यह बिमारी इंसान को हो जाए तो महामारी का रूप ले सकती है। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में भी बर्ड फ्लू फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

मालदा के इंगलिशबाजार ब्लॉक से कुक्कुटों के मरने की खबर आई है लेकिन एआरडी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इंगलिशबाजार के बुधिया गांव में पिछले 24 घंटों के दौरान कम से कम 200 कुक्कुट मरे हैं।

First Published - December 15, 2008 | 10:10 PM IST

संबंधित पोस्ट