facebookmetapixel
SBI YONO के यूजर्स पर मंडरा रहा ठगी का खतरा, सरकार ने दी चेतावनीBudget 2026: बजट से पहले एक्सपर्ट्स को NPS और पेंशन सिस्टम में सुधार को लेकर सरकार से बड़ी उम्मीदेंBudget 2026: AMFI ने रखीं 27 मांगें; टैक्स में राहत और डेट फंड के लिए ‘इंडेक्सेशन’ लाभ बहाल करने की मांग कीBudget 2026: टैक्स में कोई बड़ी कटौती नहीं होगी, पर सैलरीड क्लास को कुछ राहत मिलने की संभावनाBudget 2026: म्युचुअल फंड इंडस्ट्री को टैक्स राहत की उम्मीद, रिटेल निवेश और SIP बढ़ाने पर नजरIndigo ने DGCA को दिया भरोसा: 10 फरवरी के बाद कोई फ्लाइट कैंसिल नहीं होगी, पायलटों की कमी हुई दूरJio BlackRock AMC का इन्वेस्टर बेस 10 लाख तक: 18% नए निवेशक शामिल, 2026 का रोडमैप जारीBudget 2026: MSME सेक्टर और छोटे कारोबारी इस साल के बजट से क्या उम्मीदें लगाए बैठे हैं?PhonePe IPO को मिली SEBI की मंजूरी, कंपनी जल्द दाखिल करेगी अपडेटेड DRHPBudget 2026: क्या इस साल के बजट में निर्मला सीतारमण ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म कर देगी?

Arhar price: अरहर फिर ​हुई महंगी, इस वजह से अरहर दाल सस्ती होने की टूटी आस

अरहर की सरकारी खरीद की घोषणा के बाद चढ़े अरहर के दाम। जबकि इस घोषणा से पहले अरहर की कीमतों में बड़ी गिरावट के बाद अरहर दाल सस्ती होने की उम्मीद थी।

Last Updated- January 24, 2024 | 4:56 PM IST
Arhar Dal

Arhar price: अरहर दाल सस्ती होने की आस लगाए बैठे उपभोक्ताओं के लिए यह अच्छी खबर नहीं है क्योंकि देश में नई आवक के बीच भी अरहर के दाम बढ़ने लगे हैं। इसकी मुख्य वजह सरकार द्वारा इसी महीने अरहर की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) या इससे अधिक औसत बाजार मूल्य पर इसकी खरीद करने की घोषणा करना है। इस घोषणा के पहले अरहर के दाम तेजी से गिरे थे। लेकिन इस घोषणा के बाद इसकी कीमतों में तेजी आई है। जिससे अरहर दाल सस्ती होने की आस को झटका लगा है।

मंडियों में 10 हजार रुपये तक पहुंचे अरहर के थोक भाव

केंद्र सरकार ने 4 जनवरी को अरहर की सरकारी खरीद करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के पहले एक महीने के दौरान अरहर की अहम मंडियों में शामिल महाराष्ट्र की अकोला मंडी में अरहर के थोक भाव 10,500 रुपये से घटकर 9,000 रुपये प्रति क्विंटल तक चले गए थे। लेकिन सरकारी खरीद की घोषणा के बाद इस मंडी में अरहर के थोक भाव बढ़कर 10,000 रुपये प्रति क्विंटल के करीब पहुंच गए हैं।

आईग्रेन इंडिया में कमोडिटी विश्लेषक राहुल चौहान ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि सरकार द्वारा अरहर की खरीद करने की घोषणा के बाद अरहर की थोक कीमतों में 800 से 1,000 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आ चुकी है। उम्मीद के अनुरूप आवक न होने के कारण भी अरहर की कीमतों में तेजी को बल मिल रहा है।

अगले महीने मंडियों में अरहर की आवक बढ़ने की संभावना

कमोडिटी विशेषज्ञ इंद्रजीत पॉल ने कहा कि पहले नई आवक शुरू होने से कीमतों में कमी आई थी। इस बीच, सरकार ने अरहर की औसत बाजार भाव पर खरीद का ऐलान कर दिया। इससे अरहर की कीमतों में आ रही गिरावट थमकर तेजी में बदल गई। इस बीच, अगले महीने मंडियों में अरहर की आवक बढ़ने की संभावना है।

चौहान कहते हैं कि चूंकि बीते दिनों में भाव काफी बढ़ गए हैं और अगले महीने अरहर की आवक तेजी से बढ़ने की संभावना है। ऐसे में आगे अरहर की कीमतों में तेजी पर ब्रेक लग सकता है और इसकी कीमतों में गिरावट आ सकती है। हालांकि कमजोर उत्पादन के कारण भाव ज्यादा गिरने की संभावना नहीं है।

Also read: लाल सागर संकट: बढ़ी ढुलाई बढ़ने से महंगा हुआ सूरजमुखी तेल का आयात

हालिया तेजी से सस्ती नहीं हो पाई अरहर दाल

पॉल कहते हैं कि सरकारी खरीद की घोषणा से पहले अरहर की थोक कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी। जिसका असर अरहर दाल की कीमतों पर अब पड़ने की संभावना थी। लेकिन अरहर के थोक भाव चढ़ने से अरहर दाल सस्ती होने की उम्मीद धूमिल पड़ गई।

केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के विभाग के अनुसार देश भर में अरहर दाल की औसत खुदरा कीमत 149 रुपये किलो है। इसकी अधिकतम कीमत 210 रुपये किलो है। इस महीने इसकी कीमतों में महज 2 रुपये किलो की कमी आई है, जबकि सरकारी खरीद की घोषणा से पहले अरहर के थोक भाव 1,500 रुपये और अरहर दाल के थोक भाव करीब 1,800 रुपये गिरे थे। ऐसे में अब अरहर दाल के खुदरा भाव काफी घटने चाहिए थे। लेकिन सरकारी खरीद की घोषणा के बाद अरहर की कीमतों में आई तेजी के कारण खुदरा बाजार में अरहर दाल सस्ती नहीं हो पाई।

First Published - January 24, 2024 | 4:56 PM IST

संबंधित पोस्ट