facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

आयरन-फोर्टिफाइड राइस की गुणवत्ता पर आशंका

Last Updated- December 11, 2022 | 7:05 PM IST

देश में आयरन-फोर्टिफाइड राइस की गुणवत्ता को लेकर आशंका का माहौल पैदा हो गया है। तथ्यों का पता लगाने वाले नागरिक समाज के कार्यकर्ताओं के एक दल का कहना है कि लोगों के मन में इस बात का डर बैठ गया है कि सामान्य चावल में प्लास्टिक राइस मिलाया जा सकता है। इस दल के अनुसार कुछ मामलों में लोगों ने आयरन-फोर्टिफाइड राइस खाने के बाद पेट में गड़बड़ी आदि की शिकायत की है। सरकार ने मार्च 2024 से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के जरिये आयरन-फोर्टिफाइड राइस का वितरण करने की योजना तैयार की है।
दल ने यह भी पाया है कि शुरू में प्रयोग के तौर पर जिन जिलों में जिस रूप में कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है उसमें कई तरह की अनियमितताएं सामने आई हैं। दल का यह भी कहना है कि आयरन-फोर्टिफाइड राइस की पैकिंग करते समय सिकल सेल एनीमिया और थेलेसीमिया के मरीजों के स्वास्थ्य पर इसके असर को लेकर कोई चेतावनी नहीं दी गई है।
इस दल ने खूंटी और पूर्व सिंहभूम जिलों का 8 से 10 मई 2022 के बीच दौरा किया। इस दौरान उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों, डीलरों, सीएचसी डॉक्टरों, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी और स्कूलों में काम करने वाले रसोइयों, जिला स्तर के अस्पतालों के अधिकारियों एवं मरीजों से बातचीत की।
इस दल के सदस्यों द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘रक्त की कमी दूर करने कके लिए फोर्टिफाइड राइस एक प्रमाणित जरिया नहीं है। यह आश्चर्य की बात है कि सरकार ने बिना किसी बात की परवाह किए जल्दबाजी में देश के 257 जिलों में फोर्टिफाइड राइस का वितरण भी शुरू कर दिया है।’

First Published - May 11, 2022 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट