facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

थोक उपभोक्ताओं को बिक्री के लिए अधिक गेहूं का आवंटन

Last Updated- December 09, 2022 | 10:35 PM IST

सरकार ने आटा मिलों और अन्य थोक उपभोक्ताओं को आवंटन के लिए खुले बाजार की बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत गेहूं आवंटन 27,500 टन बढ़ा कर 10 लाख टन कर दिया है।


इससे पूर्व सरकार ने 9.72 लाख टन गेहूं को बेचने का निर्णय किया था। सितंबर 2008 में इस योजना की शुरुआत के बाद से राज्यों द्वारा गेहूं उठान की समीक्षा के बाद इसे बढ़ा दिया गया है।

सरकार ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा जारी किए गए निविदा के मद्देनजर प्रदेश के आधार पर आवंटन की समीक्षा की गई है।’ इसके बाद कुछ राज्यों के लिए आवंटन की मात्रा घटाई और कुछ के लिए बढ़ाई गई है।

संशोधित आवंटन के तहत सरकार अतिरिक्त एक लाख टन गेहूं दिल्ली को, 30,000 टन तमिलनाडु को, 25,000 टन कर्नाटक को, 20,000 टन असम को और हरियाणा, पंजाब और उड़ीसा को 10,000-10,000 टन गेहूं का आवंटन किया है।

इसके विपरीत सरकार ने महाराष्ट्र के लिए गेहूं की मात्रा में 45,000 टन, मध्य प्रदेश और बिहार के लिए 30,000-30,000 टन और हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के लिए 20,000-20,000 टन की कमी की है।

सरकार ने कहा कि संशोधित आवंटन एफसीआई के खुली निविदा के जरिए सीधे थोक ग्राहकों को दिए जाएंगे। आवंटन अब 28 फरवरी तक किए जा सकेंगे।

बयान में कहा गया है कि विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में उपलब्ध गेहूं की शेष मात्रा के लिए एफसीआई के जरिए निविदा जारी की जाएगी।

ओएमएसएस के तहत केन्द्र खाद्यान्न मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए बाजार में हस्तक्षेप करती है और इसके लिए बफर स्टॉक में से खाद्यान्न की बिक्री करती है।

First Published - January 20, 2009 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट