अक्षय तृतीया पर पेटीएम (One97 Communications Limited) ने ‘गोल्डन रश’ नाम से एक खास अभियान शुरू किया है। इस अभियान का मकसद लोगों को डिजिटल तरीके से सोने में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना है। इस शुभ अवसर पर सोने की खरीद को बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है, और पेटीएम ने इसे और खास बना दिया है।
अगर कोई भी यूज़र पेटीएम ऐप पर ₹500 या उससे अधिक का डिजिटल गोल्ड खरीदता है, तो उसे हर खरीदारी पर 5% वैल्यू के बराबर रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलते हैं। ये प्वाइंट्स एक लीडरबोर्ड पर जुड़ते हैं और सबसे ज़्यादा प्वाइंट्स कमाने वालों को 100 ग्राम सोने के इनाम में से जीतने का मौका मिलता है।
पेटीएम गोल्ड 24 कैरेट, 99.99% शुद्ध सोना उपलब्ध कराता है, जो MMTC-PAMP से लिया गया होता है। यह भारत की वही रिफाइनरी है जिसे लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन (LBMA) की मान्यता प्राप्त है। इस सोने को पूरी तरह से इंश्योर्ड वॉल्ट्स में सुरक्षित रखा जाता है, जिससे निवेशकों को पारदर्शिता और सुरक्षा का पूरा भरोसा मिलता है।
पेटीएम गोल्ड में आप रोज़ाना सिर्फ ₹9 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। इसकी Daily Gold SIP सुविधा से लोग धीरे-धीरे और नियमित रूप से बचत कर सकते हैं, जिससे आगे चलकर शादी, त्योहार या लॉन्गटर्म टार्गेट के लिए अच्छी रकम इकट्ठा हो जाती है।
ALSO READ: RBI gold buying:आरबीआई ने मार्च में फिर सोने पर लगाया दांव, फॉरेक्स रिजर्व में गोल्ड की हिस्सेदारी बढ़कर 12 फीसदी के करीब पहुंची