facebookmetapixel
SEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगाEditorial: संकट के मुहाने पर नेपाल – सत्तारूढ़ अभिजात वर्ग का जनता से तालमेल बिगड़ानेपाल में राजनीतिक उथलपुथल: भ्रष्टाचार के खिलाफ जेनजी आंदोलन ने सत्ता को हिला डालासुनहरे भविष्य की ओर भारत-जापान मित्रता की ‘बुलेट ट्रेन’, 10 लाख करोड़ येन के निवेश से मिलेगी नई उड़ानभारत-यूरोपीय संघ ने FTA और रक्षा क्षेत्र पर वार्ता तेज की, साल के अंत तक समझौते पर जोरADR के सह-संस्थापक और चुनाव सुधारों के पैरोकार प्रोफेसर जगदीप छोकर का 80 वर्ष की उम्र में निधननेपाल में पहली बार इंटरनेट हुआ बंद, सोशल मीडिया रोक और आर्थिक संकट से उभरा देशव्यापी आंदोलननेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की बनीं अंतरिम प्रधानमंत्री, हिंसक प्रदर्शनों के बीच संभाली कमानपूर्वी राज्यों को PM मोदी का तोहफा! 13 से 15 सितंबर के बीच ₹71,850 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

वनस्पति तेल के आयात में 200 फीसदी का इजाफा

Last Updated- December 05, 2022 | 4:39 PM IST


अंतरराष्ट्रीय बाजार में खाद्य तेलों की कीमत में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद घरेलू बाजार के लिए वनस्पति तेलों के आयात में इस साल फरवरी महीने के दौरान गत साल की समान अवधि के मुकाबले लगभग 200 फीसदी तक की वृध्दि दर्ज की गई।


 


सॉलवेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन (एसइएआई) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक गत वर्ष फरवरी महीने के दौरान 150,927 टन खाद्य तेलों का आयात किया गया था जबकि इस साल फरवरी महीने में यह आयात बढ़कर 430,992 टन पर पहुंच गया। दूसरी ओर गैर खाद्य तेलों के आयात में भी जबरदस्त इजाफा दर्ज किया गया।


 


गत वर्ष के 19,056 टन के मुकाबले इस साल 84,237 टन गैर खाद्य तेलों का आयात किया गया। खाद्य तेलों के मामले में देश की घरेलू खपत की 40 फीसदी की पूर्ति आयात के द्वारा की जाती है। लोगों के वेतन में हुई बढ़ोतरी व अन्य आय के बढ़ने से देश की कुल खपत में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


 


लिहाजा खाद्य तेलों की मांग में भी खासा इजाफा हुआ है। जिंस जानकारों के मुताबिक अगर देश में खाद्य तेलों की खपत के मुताबिक उत्पादन नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह आयात 40 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी तक पहुंच सकता है। इस साल जनवरी से लेकर अबतक घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की क ीमत में 10 से 28 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


 


 गत 2 जनवरी को जिस सोयाबीन तेल की कीमत 54,000 रुपये प्रतिटन थी अब उसकी कीमत 69,000 रुपये प्रतिटन पर पहुंच गई है। इसकी कीमत में लगभग 28 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। उसी ढ़ंग से मूंगफली के तेल की कीमत में 13.08 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


 


सूरजमुखी में 19.69 फीसदी तो पामोलीन में 25.10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सीईएआई के कार्यकारी निदेशक बीवी गुप्ता के मुताबिक सबसे बड़ी बात यह है कि शुल्क में कमी के बावजूद खाद्य तेलों की कीमत लगातार बढ़ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने के कारण हमें इस मामले में थोड़ी राहत है, नहीं तो आने वाले समय में इसके दाम में 15 फीसदी तक का उछाल आ सकता था। नवंबर, 2007 से लेकर फरवरी, 2008 के बीच खाद्य व गैर खाद्य तेलों के आयात में 40 फीसदी का उछाल आया है। दिलचस्प बात ये है कि इस मौसम में देश में तिलहन की पेराई होती है।

First Published - March 18, 2008 | 1:27 AM IST

संबंधित पोस्ट