बजट

Budget 2025: 12 लाख रुपये तक की आय पर जीरो टैक्स! जानिए कैसे नई टैक्स स्लैब से होगी आपकी बड़ी बचत

नई टैक्स स्लैब और छूट का तोहफा, 12 लाख तक की आय पर नहीं देना होगा टैक्स, जानिए कैसे आपकी बचत होगी दोगुनी

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- February 01, 2025 | 12:55 PM IST

Income Tax: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Budget 2025 में मिडिल क्लास और हाई इनकम क्लास के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। उन्होंने न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव और अतिरिक्त रिबेट की घोषणा की, जिसके तहत 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। इसके साथ ही, आय के विभिन्न स्तरों पर टैक्सपेयर्स को बड़ी बचत का मौका मिलेगा।

नई टैक्स दरें:

  • 0 से 4 लाख रुपये तक की आय पर: कोई टैक्स नहीं (NIL)
  • 4 से 8 लाख रुपये तक की आय पर: 5% टैक्स
  • 8 से 12 लाख रुपये तक की आय पर: 10% टैक्स
  • 12 से 16 लाख रुपये तक की आय पर: 15% टैक्स
  • 16 से 20 लाख रुपये तक की आय पर: 20% टैक्स
  • 20 से 24 लाख रुपये तक की आय पर: 25% टैक्स
  • 24 लाख रुपये से अधिक आय पर: 30% टैक्स

विशेष छूट के कारण होगी बड़ी बचत

वित्त मंत्री ने कहा कि नई टैक्स दरों के साथ-साथ टैक्सपेयर्स को अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। इसका असर कुछ इस प्रकार होगा:

12 लाख रुपये की आय पर – टैक्सपेयर्स को 80,000 रुपये की बचत होगी, जो मौजूदा दरों के हिसाब से 100% टैक्स माफी के बराबर है।
18 लाख रुपये की आय पर – 70,000 रुपये की सीधी टैक्स छूट मिलेगी, जो मौजूदा दरों पर 30% की टैक्स राहत है।
25 लाख रुपये की आय पर – टैक्सपेयर्स को 1.10 लाख रुपये की बचत होगी, जो मौजूदा दरों के हिसाब से 25% टैक्स राहत है।

कैसे होगा आम जनता को फायदा?

यह नई व्यवस्था खासतौर पर मध्यम वर्ग, नौकरीपेशा लोगों और व्यवसायियों के लिए फायदेमंद है। नई स्लैब और छूट के कारण टैक्सपेयर्स के हाथ में ज्यादा पैसे बचेंगे, जिन्हें वे खर्च, निवेश या बचत में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घरेलू मांग और अर्थव्यवस्था में तेजी आने की संभावना है।

सरकार को होगा 1.02 लाख करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान

इस टैक्स छूट और नई स्लैब व्यवस्था के कारण सरकार को 1 लाख करोड़ रुपये का डायरेक्ट टैक्स और 2,600 करोड़ रुपये का इनडायरेक्ट टैक्स का नुकसान होगा।

First Published : February 1, 2025 | 12:43 PM IST