Budget 2025: क्रीम-गोल्ड साड़ी में FM Sitharaman की एंट्री
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जल्द ही इतिहास रचते हुए अपना लगातार आठवां केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह स्वतंत्र भारत में किसी भी वित्त मंत्री द्वारा सबसे अधिक बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड होगा। खास बात यह होगी कि सीतारमण इस ऐतिहासिक मौके पर पारंपरिक साड़ी पहनकर बजट पेश करेंगी।
बजट 2025 के लिए वित्त मंत्री ने एक खूबसूरत क्रीम साड़ी चुनी है, जिसमें ट्रेडिशनल गोल्ड बॉर्डर और इसे कॉन्ट्रास्टिंग रेड ब्लाउज के साथ पेयर किया है। सीतारमण ने साड़ी के साथ मिनिमलिस्ट एक्सेसरीज़ पहनी हैं, जैसे गोल्डन कलर की चूड़ियां, चेन और इयररिंग्स ने उनके लुक को पूरी तरह से निखार दिया है।
यह भी पढ़ें: Budget 2025 Live Updates: वित्त मंत्री के बजट पर मिडिल क्लास की नजर, थोड़ी ही देर में संसद में होगा पेश
सीतारमण ने क्यों पहनी ये साड़ी?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार के बजट के लिए मधुबनी आर्ट से सजी साड़ी पहनकर संसद पहुंचीं। ये साड़ी सिर्फ एक साड़ी नहीं, बल्कि पद्म पुरस्कार विजेता दुलारी देवी के हुनर और भारतीय संस्कृति को सम्मान देने की निशानी है।
दुलारी देवी, जिन्हें 2021 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था, से मुलाकात उस वक्त हुई थी जब सीतारमण मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के लिए बिहार के मधुबनी पहुंची थीं। वहां दोनों के बीच मधुबनी आर्ट और उसकी अहमियत पर दिलचस्प बातचीत हुई। उसी दौरान, दुलारी देवी ने
उन्हें एक साड़ी भेंट की और आग्रह किया कि इसे बजट वाले दिन जरूर पहनें।
वित्त मंत्री ने उनकी बात को दिल से अपनाया और इस साड़ी को पहनकर न केवल दुलारी देवी के योगदान को सराहा बल्कि भारतीय लोक कला को भी एक ग्लोबल मंच पर ले आईं। इस कदम ने न सिर्फ भारतीय संस्कृति को सम्मान दिया, बल्कि उन कलाकारों को भी प्रोत्साहित किया जो अपनी कला से देश का नाम रोशन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Budget 2025: आज खुलेगा बजट का पिटारा; जानें कब, कहां और कैसे देखें FM सीतारमण का लाइव बजट भाषण
बजट डे पर FM निर्मला सीतारमण की साड़ियों का खास अंदाज: हर साल कुछ नया, कुछ खास!
निर्मला सीतारमण की बजट डे की साड़ियां हर साल चर्चा का विषय बनती हैं। 2024 के बजट में उन्होंने नीले रंग की साड़ी पहनी, जिसमें सफेद रंग के फूलों की डिजाइन थी। इसे उन्होंने क्रीम रंग के ब्लाउज के साथ पेहना था।
2023 के बजट प्रेजेंटेशन में उन्होंने रेड साड़ी पहनी थी, जिस पर ब्लैक जियोमेट्रिक पैटर्न और गोल्डन एक्सेंट्स थे। 2022 के बजट में उन्होंने वॉर्म कलर का चुनाव किया था, जिसमें ब्राउनिश और रेड शेड्स शामिल थे। इस टेराकोटा कलर पैलेट वाली साड़ी में पल्लू के पास एलिफेंट मोटिफ्स दिख रहे थे।
2021 के बजट प्रेजेंटेशन में फाइनेंस मिनिस्टर ने रेड और व्हाइट साड़ी पहनी, जिसकी बॉर्डर पर हल्का ग्रीन एक्सेंट था।
वहीं, 2020 के बजट प्रेजेंटेशन में सबसे ब्राइट येलो कलर की साड़ी पहनी गई थी, जो नर्मला सीतारमण के लुक को काफी खास बना रही थी।