बजट

Budget 2023: कर संग्रह में बदलाव, रकम की योजना पर टीसीएस बढ़ा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- February 03, 2023 | 4:31 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को भेजी हुई रकम की उदार योजना (एलआरएस) से जुड़े स्रोत पर कर संग्रह (टीसीएस) में थोड़ा बदलाव करने की घोषणा की। शिक्षा या इलाज के मकसद के अलावा किसी अन्य मकसद से दूसरी जगह से भेजी हुई 7 लाख रुपये से अधिक की रकम पर टीसीएस की दर पहले के 5 फीसदी की मुकाबले संशोधित कर 20 फीसदी कर दिया गया है।

सीतारमण ने बजट भाषण में कहा, ‘शिक्षा या इलाज के मकसद से विदेश से भेजी गई रकम के लिए टीसीएस की दर 5 फीसदी है और यह अधिकतम 7 लाख रुपये की राशि के लिए होगा। इसी तरह शिक्षा के मकसद से वित्तीय संस्थानों से कर्ज के जरिये विदेश से भेजी गई रकम पर टीसीएस की दर अधिकतम 7 लाख रुपये के लिए 0.5 फीसदी होगी।

हालांकि अगर एलआरस के तहत अन्य मकसद के लिए विदेश से रकम भेजी जाती है तब इस पर टीसीएस की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 20 फीसदी करने का प्रस्ताव है।’निवेश सलाहकार दीपेश राघव ने कहा, ‘यह कदम निश्चित तौर पर लोगों को विदेश से रकम भेजने के लिए हतोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।’

First Published : February 1, 2023 | 11:25 PM IST