शैलेश चंद्रा (Photo/X)
टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को लीडरशिप में बड़े बदलाव का ऐलान किया। कंपनी 1 अक्टूबर 2025 से अपने कमर्शियल वाहन कारोबार को अलग सूचीबद्ध कंपनी टीएमएल कमर्शियल वीहिकल लिमिटेड (TMLCV) में बदल रही है। इसी क्रम में टाटा मोटर्स के शीर्ष नेतृत्व में अहम बदलाव किए गए हैं।
Shailesh Chandra को टाटा मोटर्स का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त किया गया है। उनका तीन साल का कार्यकाल 1 अक्टूबर 2025 से शुरू होगा। वे पैसेंजर और इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार की कमान संभालेंगे।
गिरीश वाघ, जो अभी टाटा मोटर्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और की मैनेजीरियल पर्सन (KMP) हैं, 1 अक्टूबर से पद छोड़कर TMLCV के एमडी व सीईओ बनेंगे।
पीबी बालाजी, ग्रुप सीएफओ और KMP, 17 नवंबर से पद छोड़कर जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव (JLR), UK, के सीईओ बनेंगे। उसी दिन वे टाटा मोटर्स बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव, नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में शामिल होंगे और टाटा मोटर्स व TMLCV दोनों बोर्ड्स का हिस्सा रहेंगे।
यह भी पढ़ें: जगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले से टाटा मोटर्स को बड़ा झटका, शेयर 4% लुढ़का; आखिर क्या है मामला?
शैलेश चंद्रा इस समय टाटा मोटर्स के पैसेंजर वीहिकल और पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी बिजनेस के जॉइंट एमडी हैं।
Shailesh Chandra टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड और फिएट इंडिया ऑटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वे इटली की ट्रिलिक्स एसआरएल और ब्रिटेन की टाटा मोटर्स डिजाइन टेक सेंटर पीएलसी के बोर्ड्स में भी हैं।
उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और मुंबई स्थित एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च से एग्जीक्यूटिव एमबीए किया है।