ऑटोमोबाइल

Wardwizard ने नई पैसेंजर और कमर्शियल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की लॉन्च

इसके अलावा, कंपनी ने अपने ब्रांड जॉय ई-बाइक के तहत एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर नेमो भी बाजार में उतारा है।

Published by
सुशील मिश्र   
Last Updated- December 13, 2024 | 7:23 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी वार्ड विज़र्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने अपने ब्रांड जॉय ई-रिक के तहत नई पैसेंजर और कमर्शियल इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर की रेंज लॉन्च की है। इसके अलावा, कंपनी ने अपने ब्रांड जॉय ई-बाइक के तहत एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर नेमो भी बाजार में उतारा है।

फिलहाल कंपनी अपने बैटरी और अन्य पार्ट्स चीन से आयात करती है, लेकिन जल्द ही इनका उत्पादन भारत में शुरू करने की योजना है। कंपनी ने पैसेंजर और कमर्शियल सेगमेंट में दो-दो नए मॉडल्स लॉन्च किए हैं। कमर्शियल मॉडल्स सभी ऑथराइज्ड डीलरशिप्स पर उपलब्ध होंगे।

वार्ड विज़र्ड देश में ई-मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए फ्लीट ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी करेगी। यह साझेदारी लास्ट माइल डिलीवरी, शेयर्ड मोबिलिटी, और लॉजिस्टिक्स सेक्टर के लिए आधुनिक परिवहन समाधान देने पर केंद्रित होगी। कंपनी ने जॉय ई-बाइक पोर्टफोलियो को मजबूत बनाते हुए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर नेमो लॉन्च किया है। इस मॉडल की बुकिंग आज से सभी ऑथराइज्ड डीलरशिप्स पर शुरू हो गई है।

कंपनी का विजन

कंपनी के चेयरमैन और एमडी यतिन गुप्ते ने कहा कि उनके नए मॉडल पर्यावरण फ्रेंडली हैं और भारतीय सड़कों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। उन्होंने कहा, ” फिलहाल हम प्लास्टिक के सभी पार्ट चीनी से आयात करते हैं। बैटरी के सभी उपकरण भी चीन से आयात किये जाते हैं उन्हे यहां असेंबल किया जाता है। हम जल्द ही बैटरी और अन्य उपकरणों का उत्पादन भारत में शुरू करेंगे। हमारा लक्ष्य उपभोक्ताओं के लिए ईवी को सुलभ और सुरक्षित बनाना है।”

गुप्ते ने यह भी कहा कि ईवी अब विकल्प नहीं, बल्कि समय की मांग बन चुके हैं। कंपनी का उद्देश्य परिवहन के स्थायी और आधुनिक समाधान उपलब्ध कराना है, जिससे भारत के ईवी सिस्टम को मजबूती मिलेगी।

First Published : December 13, 2024 | 7:18 PM IST